हैदराबाद: लंबे समय से कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने प्रभास और बुज्जी के कैरेक्टर को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा था. अब हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में मेकर्स ने इस राज से पर्दा उठाया दिया है. रामोजी में हुए कल्कि 2898 एडी के स्पेशल इवेंट में प्रभास ने अपनी बुज्जी से फैंस को इंट्रोड्यूस करवाया. मिलिए बुज्जी से, जो कोई और नहीं बल्कि नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी की शानदार गाड़ी है. जिसके ड्राइवर कल्कि के भैरव यानि प्रभास है.
'भैरव' की 'बुज्जी' संग धमाकेदार एंट्री
कीर्ति सुरेश के वाइस ऑवर वाला रोबोट बुज्जी भैरव की सवारी के कैरेक्टर में है और फिल्म में खास रोल प्ले कर रहा है. मेकर्स ने रामोजी फिल्म सिटी में लगभग 1 मिनट लंबा टीजर भी जारी किया जिसमें उन्होंने भैरव की बुज्जी के राज से पर्दा उठाया. कुछ दिन पहले, प्रभास ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें बुज्जी नाम का एक रोबोट होता है. जिसमें कल्कि 2898 AD की टीम उसकी 'बॉडी' बना रही है जो एक कस्टम-निर्मित कार है. जिसे पेश करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी में एक मेगा इवेंट रखा गया. जहां सेकड़ों दर्शक प्रभास के इंतजार में बैठे रहे. आखिर इंतजार खत्म हुआ प्रभास की बुज्जी पर धमाकेदार एंट्री ने सबका दिल जीत लिया.
बुज्जी बनाने में लगे 4 साल
इवेंट में डायरेक्टर ने आनंद महिंद्रा और कार बनाने में मदद करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद दिया. इवेंट में उन्होंने बताया कि बुज्जी बनाने में उन्हें 4 साल लग गए. वहीं इवेंट में बात करते हुए, प्रभास ने फिल्म बनाने के लिए नाग अश्विन और वर्षों तक उन्हें प्यार दिखाने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे सितारों के साथ काम करने का अवसर पाकर काफी खुश हैं.
नाग की साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 AD में प्रभास, दीपिका, दिशा, अमिताभ और कमल खास रोल में हैं. हालांकि फिल्म की कहानी को अभी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन हाल ही में मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर अश्वत्थामा के लुक से पर्दा उठाया था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. यह फिल्म 27 जून को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.