ETV Bharat / entertainment

शाहिद कपूर ने साउथ स्टार विजय देवरकोंडा को भरी महफिल में स्टेज पर किया KISS, बोले- तू नहीं होता तो.. - Kabir Singh Shahid and Arjun Reddy

Kabir Singh Shahid and Arjun Reddy Vijay : प्राइम वीडियो इवेंट में 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर और 'अर्जुन रेड्डी' विजय देवरकोंडा को साथ में देखा गया और दोनों के बीच प्यार नजर आया.

शाहिद कपूर
शाहिद कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 20, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 9:47 AM IST

मुंबई : ओटीटी की दुनिया में आने वाले समय में फिल्मों की कमी नहीं होने वाली हैं, क्योंकि बीते दिन अमेजन प्राइम वीडियो ने तकरीबन 50 से ज्यादा वेब-सीरीज और फिल्मों का एलान किया है. वहीं, इसमें करण जौहर के प्रोड्क्शन की तीन सीरीज भी शामिल हैं. प्राइम वीडियो के सीरीज लॉन्चिंग इवेंट पर सितारों का मेला लगा रहा और यहां इंडियन सिनेमा के 'अर्जुन रेड्डी' विजय देवरकोंडा और 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर को स्टेज पर एक साथ देखा गया. बीती 19 मार्च को हुए प्राइम वीडियो के इवेंट में शाहिद कपूर और साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के बीच बेहद प्यार नजर आया था. दोनों ही स्टार में यहां खूब प्यार और सदभाव देखा गया.

शाहिद कपूर ने यहां विजय की अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' को लान्च किया था. विजय और शाहिद के साथ स्टेज पर 'फैमिली स्टार' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी मौजूद थीं. बता दें, 'फैमिली स्टार' के थिएटर में रिलीज होने से पहले ही बता दिया गया है कि वह प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम होगी. वहीं, इस बात से शाहिद कपूर बेहद खुश हैं.

शाहिद कपूर ने विजय के कंधे पर सिर रखकर उनसे प्यार जताया और फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. शाहिद ने कहा, 'मैं विजय को थैंक कहना चाहता हूं, क्योकिं तुम नहीं होते तो अर्जुन रेड्डी नहीं होती और अर्जुन रेड्डी नहीं होती तो मैं कबीर सिंह नहीं होता, आई लव यू विजय'. बता दें, बीते कल शाहिद कपूर को लेकर फिल्म 'अश्वथ्मा' भी लॉन्च हुई, जो थिएट्रीकल रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर आएगी.

ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे की 'Call Me Bae' समेत लॉन्च हुईं दर्जनों हिंदी, साउथ और विदेशी सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट


मुंबई : ओटीटी की दुनिया में आने वाले समय में फिल्मों की कमी नहीं होने वाली हैं, क्योंकि बीते दिन अमेजन प्राइम वीडियो ने तकरीबन 50 से ज्यादा वेब-सीरीज और फिल्मों का एलान किया है. वहीं, इसमें करण जौहर के प्रोड्क्शन की तीन सीरीज भी शामिल हैं. प्राइम वीडियो के सीरीज लॉन्चिंग इवेंट पर सितारों का मेला लगा रहा और यहां इंडियन सिनेमा के 'अर्जुन रेड्डी' विजय देवरकोंडा और 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर को स्टेज पर एक साथ देखा गया. बीती 19 मार्च को हुए प्राइम वीडियो के इवेंट में शाहिद कपूर और साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के बीच बेहद प्यार नजर आया था. दोनों ही स्टार में यहां खूब प्यार और सदभाव देखा गया.

शाहिद कपूर ने यहां विजय की अपकमिंग फिल्म 'फैमिली स्टार' को लान्च किया था. विजय और शाहिद के साथ स्टेज पर 'फैमिली स्टार' की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी मौजूद थीं. बता दें, 'फैमिली स्टार' के थिएटर में रिलीज होने से पहले ही बता दिया गया है कि वह प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम होगी. वहीं, इस बात से शाहिद कपूर बेहद खुश हैं.

शाहिद कपूर ने विजय के कंधे पर सिर रखकर उनसे प्यार जताया और फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. शाहिद ने कहा, 'मैं विजय को थैंक कहना चाहता हूं, क्योकिं तुम नहीं होते तो अर्जुन रेड्डी नहीं होती और अर्जुन रेड्डी नहीं होती तो मैं कबीर सिंह नहीं होता, आई लव यू विजय'. बता दें, बीते कल शाहिद कपूर को लेकर फिल्म 'अश्वथ्मा' भी लॉन्च हुई, जो थिएट्रीकल रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर आएगी.

ये भी पढ़ें : अनन्या पांडे की 'Call Me Bae' समेत लॉन्च हुईं दर्जनों हिंदी, साउथ और विदेशी सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट


Last Updated : Mar 20, 2024, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.