ETV Bharat / entertainment

KGF के डायरेक्टर संग जूनियर NTR की फिल्म का नाम 'ड्रैगन'!, मास स्टार के बर्थडे पर आएगा पोस्टर - Jr NTR Dragon - JR NTR DRAGON

Jr NTR Next Film is Dragon : RRR स्टार जूनियर एनटीआर अपने बर्थडे पर फैंस को नया तोहफा देने जा रहे हैं. एक्टर की केजीएफ डायरेक्टर संग नई फिल्म का नाम ड्रैगन बताया जा रहा है और एक्टर के बर्थडे पर पोस्टर जारी होगा. यहां जानें सबकुछ

Jr NTR
जूनियर NTR (Jr NTR - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 11:50 AM IST

Updated : May 17, 2024, 11:58 AM IST

हैदराबाद : जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से चर्चा में हैं. फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का पहला गाना 'फियर' एक्टर के बर्थडे से पहले रिलीज होने जा रहा है. एक्टर आगामी 20 मई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. वहीं, जूनियर एनटीआर अपने फैंस को बर्थडे पर एक और तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें, जूनियर एनटीआर और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील साथ में जो फिल्म ला रहे हैं. अब इस फिल्म का नाम सामने आ गया है. जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 31 साल 2022 में अनाउंस हुई थी, जिसका नाम अब ड्रैगन बताया जा रहा है.

बर्थडे पर जारी होगा पोस्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म का नाम ड्रैगन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि एक्टर के बर्थडे पर प्री-लुक पोस्टर जारी हो सकता है. अगर फिल्म का नाम ड्रैगन कंफर्म हो जाता है तो यह एनटीआर के फैंस के लिए बड़ी थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. बता दें, फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में चल रही है. वहीं, जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 को फिनिश करने में लगे हैं तो वहीं नील साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म सालार का पार्ट 2 सालार पार्ट 2 शौर्यांग परवम में बिजी हैं.

बता दें, 20 मई 2022 को प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर ने फिल्म NTR 31 का एलान किया था और एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें जूनियर एनटीआर का मोनोक्रॉम लुक दिख रहा था और पोस्टर पर हैप्पी बर्थडे के साथ NTR 31 लिखा हुआ था.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

फिलहाल, जूनियर एनटीआर डारेक्टर कोराताला का फिल्म देवरा पार्ट 1 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में होंगे.

ये भी पढे़ं :

बर्थडे सेलिब्रेट करने वाइफ संग वेकेशन पर निकले जूनियर एनटीआर, फैंस ने पूछा- कहां चले... - Jr NTR Birthday Vacation

बर्थडे से पहले जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश के मंदिर में दान किए 12.5 लाख रुपये, पढ़ें डिटेल - Jr NTR


रजनीकांत के 'हुकुम' से भी धमाकेदार होगा जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' का पहला सॉन्ग 'फियर', इस दिन होगा रिलीज - Devara Part 1 First Song Fear

हैदराबाद : जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से चर्चा में हैं. फिल्म 'देवरा पार्ट 1' का पहला गाना 'फियर' एक्टर के बर्थडे से पहले रिलीज होने जा रहा है. एक्टर आगामी 20 मई को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. वहीं, जूनियर एनटीआर अपने फैंस को बर्थडे पर एक और तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें, जूनियर एनटीआर और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील साथ में जो फिल्म ला रहे हैं. अब इस फिल्म का नाम सामने आ गया है. जूनियर एनटीआर की फिल्म NTR 31 साल 2022 में अनाउंस हुई थी, जिसका नाम अब ड्रैगन बताया जा रहा है.

बर्थडे पर जारी होगा पोस्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म का नाम ड्रैगन बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि एक्टर के बर्थडे पर प्री-लुक पोस्टर जारी हो सकता है. अगर फिल्म का नाम ड्रैगन कंफर्म हो जाता है तो यह एनटीआर के फैंस के लिए बड़ी थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. बता दें, फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में चल रही है. वहीं, जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 को फिनिश करने में लगे हैं तो वहीं नील साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म सालार का पार्ट 2 सालार पार्ट 2 शौर्यांग परवम में बिजी हैं.

बता दें, 20 मई 2022 को प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर ने फिल्म NTR 31 का एलान किया था और एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें जूनियर एनटीआर का मोनोक्रॉम लुक दिख रहा था और पोस्टर पर हैप्पी बर्थडे के साथ NTR 31 लिखा हुआ था.

कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

फिलहाल, जूनियर एनटीआर डारेक्टर कोराताला का फिल्म देवरा पार्ट 1 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम रोल में होंगे.

ये भी पढे़ं :

बर्थडे सेलिब्रेट करने वाइफ संग वेकेशन पर निकले जूनियर एनटीआर, फैंस ने पूछा- कहां चले... - Jr NTR Birthday Vacation

बर्थडे से पहले जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश के मंदिर में दान किए 12.5 लाख रुपये, पढ़ें डिटेल - Jr NTR


रजनीकांत के 'हुकुम' से भी धमाकेदार होगा जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' का पहला सॉन्ग 'फियर', इस दिन होगा रिलीज - Devara Part 1 First Song Fear

Last Updated : May 17, 2024, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.