ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'शाहरुख से मिलना शानदार पल था', रेसलर जॉन सीना ने बांधे 'किंग खान' की तारीफ के पुल - John Cena - JOHN CENA

John Cena: पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ खास मुलाकात को याद किया. साथ ही उन्होंने भारतीय व्यंजनों के बारे में खुलकर बात की.

John Cena Shah Rukh Kha
शाहरुख खान के साथ जॉन सीना (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 5, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 10:23 AM IST

मुंबई: 16 बार के पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'जैकपॉट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, भारतीय संस्कृति, यहां के व्यंजन के बारे में अपना अनुभव साझा किया. हॉलीवुड एक्टर ने यह खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान से मिलने के बाद उनकी लाइफ बदल गई.

इंटरव्यू में जॉन सीना से भारत दौरे के बारे में पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि उन्हें शाहरुख खान से मिलकर कैसा लगा. उन्होंने बताया कि जब वे शाहरुख से व्यक्तिगत रूप से मिले तो वे 'स्टारस्ट्रक' और इमोशनल हो गए थे. एक्टर ने कहा, 'उन्होंने (शाहरुख) एक टेड टॉक किया, जो मुझे मेरे लाइफ में राइट टाइम पर मिला. उनके शब्द मेरे लिए इंस्पायरिंग थे. उन्होंने मेरे लाइफ में चेंजस लाने में हेल्प की है. उन चेंजस के बाद मैं उन सभी जैकपॉट को पहचान पाया हूं जो मुझे दिए गए हैं और मैं उनका आभारी हूं. मैं और भी कड़ी मेहनत करता हूं ताकि उन सब चीजों पर पानी ना फिरे.'

रेसलर जॉन सीना ने शाहरुख खान और इंडियन फूड पर साझा किया अनुभव (ANI)

सीना ने आगे कहा, 'वो मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था. जब मैं शाहरुख खान से मिला. जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिला पा रहे हो जो आपके लाइफ में इम्पेक्ट डालता हो. यह शानदार था. इससे ज्यादा वह इससे ज्यादा सहानुभूतिपूर्ण, दयालु और साझा करने वाले नहीं हो सकते थे. यह अद्भुत था. मैं हैरान था, स्टारस्ट्रक था. वाकई यह शानदार था.'

जॉन सीना 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आएं थे. इस दौरान उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई. उनसे मिलने के एक दिन बाद, सीना ने अपने एक्स अकाउंट पर अंबानी के इवेंट से 'जवान' स्टार के साथ अपनी मुलाकात की झलक दिखाई.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, '24 घंटे बहुत ही शानदार रहे. अंबानी परिवार के प्रति उनकी बेमिसाल गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हूं. यह अनुभव कई यादगार पलों से भरा रहा, जिसने मुझे अनगिनत नए दोस्तों से जुड़ने का मौका दिया, जिसमें शाहरुख से मिलना भी शामिल है. पर्सनली यह बताने में सक्षम होना कि उन्होंने मेरे जीवन पर कितना पॉजिटिव इम्पेक्ट डाला है.'

'मसाला इतना ही था कि मुझे थोड़ा पसीना आ गया'
जॉन सीना ने इंडियन फूड्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'अंबानी की शादी में खाने-पीने की कई चीजें परोसी गईं, लेकिन उन्होंने भारतीय खाना और भारतीय स्ट्रीट फूड भी परोसा. खाना लाजवाब था. मसाला इतना ही था कि मुझे थोड़ा पसीना आ गया. मैं अपनी अगली यात्रा पर अपनी स्पाइस टेस्टिंग के लिए एक्साइडेट हूं और वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता.'

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 16 बार के पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड स्टार जॉन सीना अपनी अपकमिंग फिल्म 'जैकपॉट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, भारतीय संस्कृति, यहां के व्यंजन के बारे में अपना अनुभव साझा किया. हॉलीवुड एक्टर ने यह खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान से मिलने के बाद उनकी लाइफ बदल गई.

इंटरव्यू में जॉन सीना से भारत दौरे के बारे में पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि उन्हें शाहरुख खान से मिलकर कैसा लगा. उन्होंने बताया कि जब वे शाहरुख से व्यक्तिगत रूप से मिले तो वे 'स्टारस्ट्रक' और इमोशनल हो गए थे. एक्टर ने कहा, 'उन्होंने (शाहरुख) एक टेड टॉक किया, जो मुझे मेरे लाइफ में राइट टाइम पर मिला. उनके शब्द मेरे लिए इंस्पायरिंग थे. उन्होंने मेरे लाइफ में चेंजस लाने में हेल्प की है. उन चेंजस के बाद मैं उन सभी जैकपॉट को पहचान पाया हूं जो मुझे दिए गए हैं और मैं उनका आभारी हूं. मैं और भी कड़ी मेहनत करता हूं ताकि उन सब चीजों पर पानी ना फिरे.'

रेसलर जॉन सीना ने शाहरुख खान और इंडियन फूड पर साझा किया अनुभव (ANI)

सीना ने आगे कहा, 'वो मेरे लिए इमोशनल मोमेंट था. जब मैं शाहरुख खान से मिला. जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से हाथ मिला पा रहे हो जो आपके लाइफ में इम्पेक्ट डालता हो. यह शानदार था. इससे ज्यादा वह इससे ज्यादा सहानुभूतिपूर्ण, दयालु और साझा करने वाले नहीं हो सकते थे. यह अद्भुत था. मैं हैरान था, स्टारस्ट्रक था. वाकई यह शानदार था.'

जॉन सीना 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आएं थे. इस दौरान उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई. उनसे मिलने के एक दिन बाद, सीना ने अपने एक्स अकाउंट पर अंबानी के इवेंट से 'जवान' स्टार के साथ अपनी मुलाकात की झलक दिखाई.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, '24 घंटे बहुत ही शानदार रहे. अंबानी परिवार के प्रति उनकी बेमिसाल गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत आभारी हूं. यह अनुभव कई यादगार पलों से भरा रहा, जिसने मुझे अनगिनत नए दोस्तों से जुड़ने का मौका दिया, जिसमें शाहरुख से मिलना भी शामिल है. पर्सनली यह बताने में सक्षम होना कि उन्होंने मेरे जीवन पर कितना पॉजिटिव इम्पेक्ट डाला है.'

'मसाला इतना ही था कि मुझे थोड़ा पसीना आ गया'
जॉन सीना ने इंडियन फूड्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'अंबानी की शादी में खाने-पीने की कई चीजें परोसी गईं, लेकिन उन्होंने भारतीय खाना और भारतीय स्ट्रीट फूड भी परोसा. खाना लाजवाब था. मसाला इतना ही था कि मुझे थोड़ा पसीना आ गया. मैं अपनी अगली यात्रा पर अपनी स्पाइस टेस्टिंग के लिए एक्साइडेट हूं और वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 5, 2024, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.