मुंबई: जिम सर्भ के एक पुराने वीडियो में एक्टर को स्क्रीन पर किरदारों को निभाने के लिए 'मेंटल थेरेपी' लेने की बात कही गई थी. इस पर अब जिम सर्भ ने सफाई दी है. उनका कहना है कि यह वीडियो रणवीर सिंह के लिए नहीं था. जिम सर्भ का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हा रहा था. कई नेटिजन्स ने माना था कि यह उनके 'पद्मावत' के को-स्टार रणवीर के लिए था. लेकिन अब उन्होंने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और इस पर अपनी तरफ से सफाई दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सफाई
जिम सर्भ ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए लिखा, 'मुझे यह स्पष्ट करना बेतुका लगता है, मैंने जो कुछ भी कहा है, उसमें रणवीर सिंह का कोई जिक्र नहीं है. शेयर किया जा रहा वीडियो बयान 'मेड इन हेवन सीजन 2' के प्रमोशन के दौरान का है. फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने के पांच साल बाद का है. पांच साल तक मेरे पास रणवीर के बारे में कहने के लिए सिर्फ प्यारी बातें थीं, जो कि मैं अभी भी करता हूं. जिम सर्भ ने आगे कहा कि मैंने किसी प्रोसेस पर हमला नहीं किया है, मुझे प्रोसेस पसंद है और मुझे एक्टर्स भी पसंद है. वीडियो उन एक्टर्स का मजाक उड़ा रहा है, जो अपनी प्रोसेस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. मुझे यकीन है कि आप सभी ऐसे लोगों से मिले होंगे, जो काम करने से ज्यादा अपने काम के बारे में बातें करते हैं.
जिम सार्भ ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मैं आमतौर पर अटकलें लगाने वाले वीडियो और आर्टिकल्स का जवाब नहीं देता. क्योंकि यह सब काफी बोरिंग होता है और मुझे लगता है कि लोगों को ये सब बेहतर पता है. बेशक, आप में से कुछ लोगों की तरह, मैंने भी गलत अंदाजा लगाया.