मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल ही में मनीषा ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बिग बॉस ओटीटी 2 के को-कंटेस्टेंट एल्विश यादव को क्यों अनफॉलो किया था. मनीषा के इस खुलासे के बाद से सोशल मीडिया की वॉल पर हंगामा मच गया था. अब मनीषा रानी ने अपने फैंस को गुडन्यूज दी है. मनीषा रानी ने अपनी मेहनत की कमाई से अपने होमटाउन बिहार में एक प्राॉपर्टी (जमीन) खरीदी है..
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 की विनर मनीषा रानी ने एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल पर अपना एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने बिहार में अपनी मेहनत से एक जमीन खरीदी है. इस वीडियो में मनीषा रानी अपनी पूरी फैमिली के साथ कार में बैठ अपनी प्रॉपर्टी देखने जा रही हैं. वहीं, इस वीडियो में मनीषा ने जमीन के डील के पेपर भी दिखाए हैं.
रजिस्टारर ऑफिस से निकलने के बाद मनीषा रानी ने अपनी प्रॉपर्टी पर विजिट किया. मनीषा ने अपनी प्रॉपर्टी का कोना-कोना फैंस को दिखाया है और साथ ही कहा है कि उनका जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया है.
मनीषा रानी के बारे में
मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं. साल 2015 में वह डांसिंगि रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 5 में बतौर कंटेस्टेंट गई थी. इसके बाद उन्होंने टीवी शो गुड़िया हमारी सभी पे भारी में एक गेस्ट रोल में देखी गई थीं. वहीं, साल 2022 में मनीशा को बतौर ऑडियंस गेस्ट द कपिल शर्मा शो में देखा गया था. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लिया और सेकंड रनर-अप रहीं. इस शो के विनर एल्विश यादव रहे थे. वहीं, पिछली बार मनीषा रानी ने झलक दिखला जा (2024) सीजन 11 का खिताब अपने नाम किया था और यह शो जीतने के बाद उन्हें खिताबी राशि 30 लाख रुपये मिली थी.