नई दिल्ली: जया बच्चन एक ऐसी मशहूर हस्ती हैं, जो अक्सर अपने अग्रेशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बेबाकता से अपनी राय रखने वाली जया बच्चन एक बार फिर आग बबूला हुई हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार उनके गुस्से का शिकार कोई और नहीं बल्कि राज्य सभा के उपसभापति हुए हैं. जीं हां, संसद सत्र के दौरान उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के पति-एक्टर अमिताभ बच्चन का इस्तेमाल किए जाने पर जय बच्चन उन पर नाराज होती दिखीं. देखते ही देखते जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एएनआई ने राज्य सभा में चल रहे संसद सत्र से जया बच्चन का वीडियो अपने शेयर किया है. सोमवार 29 जुलाई को संसद सत्र में जया बच्चन को अपना पक्ष रखने के लिए उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उन्हें आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी, प्लीज.' यह सुनते ही जया बच्चन उपसभापति के सामने अपना संयम खो बैठीं और कहा, 'सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता.'
उपसभापति मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'यहां पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने रिपीट किया.' इस जया बच्चन कहती हैं, 'ये कुछ नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी. उनका कोई अस्तित्व नहीं है. उनकी अपने में कोई उपलब्धि नहीं है. ये जो नया शुरू हुआ है, मैं बस...'.
जया बच्चन के बयान पर यूजर्स रिएक्शन्स
वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने उन्हें 'बहादुर' कहा और खुद के लिए खड़े होने के उनके फैसले का समर्थन किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'वह सही है.' एक ने लिखा है,'वह बिल्कुल सही है. हर व्यक्ति का अपना अस्तित्व होता है.' हालांकि कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने उनके इस बर्ताव की निंदा की है और उपसाभापति का समर्थन किया है. कई यूजर्स ने कहा है कि उपसभापति ने वहीं बोला को रजिस्टर में मेंशन है.