हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' के पहले सॉन्ग 'जागो' (तमिल में पारा) का आज 21 मई को प्रोमो रिलीज हो गया है. इंडियन 2 का फर्स्ट सिंगल 'जागो' का प्रोमो साउथ के नौजवान म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसे श्रुतिका समुधारला के साथ मिलकर गाया है. सॉन्ग 'जागो' कल 22 मई को शाम 5 बजे पूरा रिलीज होगा. सॉन्ग 'जागो' के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और अनिरुद्ध ने इसे कंपोज किया है. यह गाना हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज हुआ है. कमल हासन 28 साल बाद फिल्म इंडियन का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, कमल हासन को पिछली बार फिल्म विक्रम में देखा गया था. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे और अब कमल हासन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए तैयार हैं. फिल्म इंडियन 2 से कमल हासन के कई लुक्स रिलीज हो चुके हैं. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज होने जा रही है.
गौरतलब है कि कमल हासन इंडियन 2 की रिलीज से पहले नाग अश्विन के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म कल्कि 2898एडी में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी एक पीरियड माइथोलॉजी फिल्म है, जो आगामी 27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.