ETV Bharat / entertainment

'इंडियन 2' के पहले सॉन्ग 'जागो' का प्रोमो रिलीज, कमल हासन संग अनिरुद्ध ने मचाया धमाल - Jaago FIRST SINGLE PROMO - JAAGO FIRST SINGLE PROMO

Jaago First Single Promo : इंडियन 2 के पहले सॉन्ग 'जागो' का आज 21 मई को प्रोमो रिलीज हो गया है. इंडियन 2 का फर्स्ट सिंगल जागो का प्रोमो साउथ के नौजवान म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है.

कमल हासन
Paaraa First Single Promo (Kamal Haasan- Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 5:03 PM IST

Updated : May 21, 2024, 5:29 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' के पहले सॉन्ग 'जागो' (तमिल में पारा) का आज 21 मई को प्रोमो रिलीज हो गया है. इंडियन 2 का फर्स्ट सिंगल 'जागो' का प्रोमो साउथ के नौजवान म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसे श्रुतिका समुधारला के साथ मिलकर गाया है. सॉन्ग 'जागो' कल 22 मई को शाम 5 बजे पूरा रिलीज होगा. सॉन्ग 'जागो' के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और अनिरुद्ध ने इसे कंपोज किया है. यह गाना हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज हुआ है. कमल हासन 28 साल बाद फिल्म इंडियन का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, कमल हासन को पिछली बार फिल्म विक्रम में देखा गया था. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे और अब कमल हासन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए तैयार हैं. फिल्म इंडियन 2 से कमल हासन के कई लुक्स रिलीज हो चुके हैं. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज होने जा रही है.

गौरतलब है कि कमल हासन इंडियन 2 की रिलीज से पहले नाग अश्विन के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म कल्कि 2898एडी में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी एक पीरियड माइथोलॉजी फिल्म है, जो आगामी 27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

कमल हासन की 'ठग लाइफ' से इस साउथ स्टार का फर्स्ट लुक आउट, यहां देखें एक्शन पैक्ड टीजर - Silambarasan TR First Look


WATCH: '...और इसे कहते है इक्विपॉइज', कमल हासन को पसंद आया एमएस धोनी का ये अंदाज - Kamal Haasan


मुंबई में चुनावी वोटिंग के बीच कमल हासन का बड़ा संदेश, 'इंडियन 2' से पोस्टर शेयर कर बोले- एक वोट एक आवाज - Kamal Haasan

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' के पहले सॉन्ग 'जागो' (तमिल में पारा) का आज 21 मई को प्रोमो रिलीज हो गया है. इंडियन 2 का फर्स्ट सिंगल 'जागो' का प्रोमो साउथ के नौजवान म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है और इसे श्रुतिका समुधारला के साथ मिलकर गाया है. सॉन्ग 'जागो' कल 22 मई को शाम 5 बजे पूरा रिलीज होगा. सॉन्ग 'जागो' के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और अनिरुद्ध ने इसे कंपोज किया है. यह गाना हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज हुआ है. कमल हासन 28 साल बाद फिल्म इंडियन का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें, कमल हासन को पिछली बार फिल्म विक्रम में देखा गया था. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे और अब कमल हासन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए तैयार हैं. फिल्म इंडियन 2 से कमल हासन के कई लुक्स रिलीज हो चुके हैं. शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज होने जा रही है.

गौरतलब है कि कमल हासन इंडियन 2 की रिलीज से पहले नाग अश्विन के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म कल्कि 2898एडी में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वह एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898एडी एक पीरियड माइथोलॉजी फिल्म है, जो आगामी 27 जून 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें :

कमल हासन की 'ठग लाइफ' से इस साउथ स्टार का फर्स्ट लुक आउट, यहां देखें एक्शन पैक्ड टीजर - Silambarasan TR First Look


WATCH: '...और इसे कहते है इक्विपॉइज', कमल हासन को पसंद आया एमएस धोनी का ये अंदाज - Kamal Haasan


मुंबई में चुनावी वोटिंग के बीच कमल हासन का बड़ा संदेश, 'इंडियन 2' से पोस्टर शेयर कर बोले- एक वोट एक आवाज - Kamal Haasan

Last Updated : May 21, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.