हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज की डेट नजदीक आ रही है. इससे पहले हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'पुष्पा-पुष्पा' रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. अब 'पुष्पा 2 द रूल' का दूसरा गाना रिलीज होने जा रहा है. वहीं, 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स ने 'पुष्पा 2 द रूल' के दूसरे गाने की डिटेल शेयर की है. फिल्म के मेकर्स ने आज 22 मई को एक पोस्टर भङी जारी किया है. इस पोस्टर के साथ बताया है कि फिल्म का दूसरा गाना कब रिलीज होगा.
कब रिलीज होगा गाना ?
मूवी मैत्री मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के दूसरे गाने का पोस्टर शेयर कर लिखा है, सॉन्ग पुष्पा-पुष्पा से धमाल करने के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका का कपल सॉन्ग तैयार है और 'पुष्पा 2 द रूल' के दूसरे गाना का एलान कल 23 मई को सुबह 11 बजे होगा.
मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें रश्मिका मंदाना का हाथ डांस की मुद्रा में दिख रहा है. इस पोस्टर पर भी वहीं, जानकारी लिखी हैं, जो पोस्ट के कैप्शन में हैं. इस गाने को को भी देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.
'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज में बचे इतने दिन
बता दें, फिल्म पुष्पा 2 द रूल को रिलीज होने में 80 दिन बचे हैं. फिल्म 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में एक बार फिर एक्शन और फुल ड्रामा देखने को मिलेगा.