हैदराबाद : फिल्म 'फिजा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली और शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' की एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड के ए-लिस्टेड एक्टर्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' ने अपना डरावना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है. वहीं, एक इंटरव्यू में ईशा ने अपने बॉलीवुड करियर पर बात की और खुलकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
एक्ट्रेस इस इंटरव्यू में अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर करते हुए भावुक नजर आईं. एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को लेकर खुलासा किया, आप क्या कर सकते हैं, यह इसके बारे में नहीं था, एक्टर और हीरो इस बात का फैसला लिया करते थे, आपने मीटू आंदोलन के बारे में सुना और आप वैल्यूबल है, यह बहुत कठिन है, मेरे टाइम में कई एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी, बहुत कम है, जो इंडस्ट्री में हैं, जिन्होंने अभी तक हार नहीं मानी है, मैं उनमें से एक हूं'.
अपने अनुभव को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं 18 साल की थी, जब एक सेक्रेट्री और एक एक्टर ने मुझे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया, उन्होंने मुझसे कहा कि काम करने के लिए एक्टर्स के साथ बहुत फ्रेंडली होना पड़ेगा, मैं बहुत फ्रेंडली, लेकिन फ्रेंडली का मतलब उनके नजरिए में क्या है?, मैं इतनी फ्रेंडली हूं कि एक बार एकता कपूर ने मुझे थोड़ा एटिट्यूड रखने की सलाह दी.
अकेले में मिलना चाहता था एक्टर- एक्ट्रेस
ईशा कोप्पिकर ने आगे बताया, एक एक्टर मुझसे अकेले में मिलना चाहता था, उस वक्त में 23 साल की थी, उसने कहा ना तो ड्राइवर और ना ही किसी सगे-संबंधी के साथ आना, बस अकेले आना, मेरे बारे में पहले से ही बहुत विवाद हैं. वहीं, स्टाफ भी कई बार रूमर्स फैला चुका है, लेकिन मैंने उसे मना किया और उसे कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती हूं, वो फिल्म इंडस्ट्री में ए-लिस्टेड एक्टर था'.
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया है कि कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स ने उन्हें अनुचित तरीके से टच भी किया. एक्ट्रेस ने कहा, 'वो आते और हाथ पकड़कर कहते हीरो के साथ बहुत दोस्ती करनी पड़ेगी'. ईशा कोप्पिकर को फिल्म डरना मना है, पिंजर, एलओसी कारगिल, कृष्णा कॉटेज और शाहरुख खान की फिल्म डॉन में देखा गया है.
ये भी पढ़ें :
|