ETV Bharat / entertainment

WATCH: इरा ने दादी जीनत के 90वें जन्मदिन की दिखाई झलकियां, मन मोह लेंगी केक-कटिंग सेरेमनी की शानदार तस्वीरें - Aamir Khan Mother 90th Birthday - AAMIR KHAN MOTHER 90TH BIRTHDAY

Aamir Khan Mother 90th Birthday: आमिर खान की मां 90 साल की हो गई है. सुपरस्टार की बेटी इरा खान ने अपनी दादी के 90वें जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में आमिर खान को भी देखा जा सकता है.

Zeenat Hussain with granddaughter Ira and son Aamir Khan
जीनत हुसैन के साथ पोती इरा और बेटा आमिर खान (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 12:34 PM IST

मुंबई: आमिर खान ने पिछले महीने 13 जून को अपनी मां जीनत हुसैन का 90वां जन्मदिन अपने मुंबई स्थित घर पर मनाया था. इस जश्न में सुपरस्टार के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. लगभग एक महीना के बाद इरा ने एक प्यारे नोट के साथ जश्न की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

आज, 7 जुलाई को, आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दादी जीनत हुसैन के जन्मदिन के शानदार जश्न की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में कस्टमाइज्ड टी पॉट केक-कटिंग सेरेमनी के दिल को छू लेने वाले पल कैद हैं. तस्वीरों में मिर को उनके करीबी दोस्तों के साथ देखा जा सकता है.

इरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सोच को भी जगह दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे पता है कि इन तस्वीरों में बहुत सी चीजें और लोग हैं. और मैं चाहती थी कि आप दादी के चेहरे पर ध्यान दें. सिर्फ उन्हीं पर. केक काटने में 15 मिनट लग गए. खड़े रहना उनके लिए थका देने वाला हो सकता है, डर लगता है, कमजोरी होती है. जैसे कि जब लोग बूढ़े हो जाते हैं और उनका शरीर फिर से बदल जाता है. मैं समय-समय पर सोचती हूं कि उम्र बढ़ना कैसा होता है. आपके बाल सफेद होने वाली उम्र नहीं. आपके शरीर का कमजोर होना शुरू हो जाना. जहां आप अपनी सभी क्षमताओं को खोना शुरू कर देते हैं.'

इरा ने आगे लिखा है, 'मुझे हमेशा हैरानी होती है कि क्या मैं अभी भी जीवन का आनंद ले पाऊंगी या तब तक मैं सिर्फ मौज-मस्ती करती रहूंगी. लेकिन उनकी मुस्कान तो देखो. वह हर पल मुस्कुरा रही थी. एक सच्ची मुस्कान. इससे मुझे मुस्कुराहट आ गई. पी.एस. मुझे यह जांचने की अनुमति नहीं थी कि चाय का बर्तन या कप केक है.' तस्वीरों में दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख, रीना दत्ता, किरण राव और उनके बच्चे इरा खान और पति नुपुर शिखरे, जुनैद खान और आजाद राव के साथ देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: आमिर खान ने पिछले महीने 13 जून को अपनी मां जीनत हुसैन का 90वां जन्मदिन अपने मुंबई स्थित घर पर मनाया था. इस जश्न में सुपरस्टार के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. लगभग एक महीना के बाद इरा ने एक प्यारे नोट के साथ जश्न की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.

आज, 7 जुलाई को, आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दादी जीनत हुसैन के जन्मदिन के शानदार जश्न की तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में कस्टमाइज्ड टी पॉट केक-कटिंग सेरेमनी के दिल को छू लेने वाले पल कैद हैं. तस्वीरों में मिर को उनके करीबी दोस्तों के साथ देखा जा सकता है.

इरा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सोच को भी जगह दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे पता है कि इन तस्वीरों में बहुत सी चीजें और लोग हैं. और मैं चाहती थी कि आप दादी के चेहरे पर ध्यान दें. सिर्फ उन्हीं पर. केक काटने में 15 मिनट लग गए. खड़े रहना उनके लिए थका देने वाला हो सकता है, डर लगता है, कमजोरी होती है. जैसे कि जब लोग बूढ़े हो जाते हैं और उनका शरीर फिर से बदल जाता है. मैं समय-समय पर सोचती हूं कि उम्र बढ़ना कैसा होता है. आपके बाल सफेद होने वाली उम्र नहीं. आपके शरीर का कमजोर होना शुरू हो जाना. जहां आप अपनी सभी क्षमताओं को खोना शुरू कर देते हैं.'

इरा ने आगे लिखा है, 'मुझे हमेशा हैरानी होती है कि क्या मैं अभी भी जीवन का आनंद ले पाऊंगी या तब तक मैं सिर्फ मौज-मस्ती करती रहूंगी. लेकिन उनकी मुस्कान तो देखो. वह हर पल मुस्कुरा रही थी. एक सच्ची मुस्कान. इससे मुझे मुस्कुराहट आ गई. पी.एस. मुझे यह जांचने की अनुमति नहीं थी कि चाय का बर्तन या कप केक है.' तस्वीरों में दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख, रीना दत्ता, किरण राव और उनके बच्चे इरा खान और पति नुपुर शिखरे, जुनैद खान और आजाद राव के साथ देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 7, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.