नई दिल्ली: 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' जैसी हिट्स फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म मेकर शेखर कपूर को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिलव ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) का फेस्टिवल डायरेक्टर अप्वाइंट किया गया है. गोवा में आईएफएफआई का 55वां और 56वां एडिशन होने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि शेखर कपूर को गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिलव ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 55वें और 56वें एडिशन के लिए फेस्टिलव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
शेखर कपूर को 'बैंडिट क्वीन', ब्रिटिश बायोग्राफिकल ड्रामा 'एलिजाबेथ' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिसके लिए उन्हें बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टक के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसके सीक्वल 'एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' (2007) के लिए जाना जाता है, जिसके लिए कैट ब्लैंचेट को उनका पहला अभिनय ऑस्कर मिला था.
IFFI soars to unprecedented heights with the appointment of the legendary filmmaker @shekharkapur as its Festival Director! The iconic filmmaker will lead the 55th International Film Festival of India, promising a cinematic extravaganza.#IFFI2024 #ShekharKapur pic.twitter.com/X0dmi85rKF
— International Film Festival of India (@IFFIGoa) July 25, 2024
उन्होंने फैमिली ड्रामा 'मासूम' (1983) के साथ निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी और युवा जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर ने एक्टिंग की थी. उन्होंने 1987 में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का निर्देशन किया था. इसे बहुत सराहना मिली और यह कमर्शियली सक्सेसफुल रही. जो रेवेन्यू के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई.
2023 में, शेखर कपूर ने 20 से 28 नवंबर तक आयोजित 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिलव ऑफ इंडिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जूरी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने हीथ लेजर की आखिरी फिल्मों में से एक, 2002 की 'द फोर फेदर्स' का भी निर्देशन किया था.