ETV Bharat / entertainment

इंडियन 2 Vs सरफिरा: बॉक्स ऑफिस पर फॉर्म में आईं कमल हासन और अक्षय कुमार की फिल्म, छठे दिन इतनी हुई कमाई - Indian 2 vs Sarfira Box office - INDIAN 2 VS SARFIRA BOX OFFICE

Indian 2 vs Sarfira Box office : कमल हासन और अक्षय कुमार की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानें दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन कितनी कमाई की और दिनों फिल्मों का कुल डोमेस्टिक कलेक्शन कितना हो गया है.

Indian 2 vs Sarfira Box office
इंडियन 2 Vs सरफिरा बॉक्स ऑफिस (IMAGE- MOVIE POSTERS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 10:21 AM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 और अक्षय कुमार की सरफिरा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने छह दिन पूरे कर लिए हैं. बीती 12 जुलाई को रिलीज हुईं इंडियन 2 और सरफिरा के बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही पसीने छूट गए हैं. इंडियन 2 और सरफिरा दोनों ही फिल्में शानदार और दमदार हैं, लेकिन दोनों के साथ रिलीज होने से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ा रहा है. कमाल की बात यह है कि दोनों ही फिल्मं तमिल फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. इंडियन 2 को तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने बनाया है तो वहीं, सरफिरा तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. आइए जानते हैं इंडियन 2 और सरफिरा का छठे दिन का कलेक्शन और इन 6 दिनों में दोनों ही फिल्मों की कुल कितनी कमाई हो चुकी है.

इंडियन 2 की छठे दिन की कमाई

कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 ने छठे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 3.10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, भारत में इंडियन 2 का कुल छह दिनों का कलेक्शन 68.25 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, आज 18 जुलाई को फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है. इंडियन 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इंडियन 2 के लिए 17 जुलाई को थिएटर में ऑक्यूपेंसी रेट 17.38 फीसदी दर्ज हुआ है. बता दें, इंडियन 2 को 12 मिनट छोटा कर थिएटर में नया वर्जन चलाया जा रहा है.

सरफिरा की छठे दिन की कमाई

दूसरी तरफ अक्षय कुमार की शानदार फिल्म सरफिरा भी लोगों को पसंद आ रही है. सरफिरा ने छठे दिन (मंगलवार) को 2.15 करोड़ रुपये की डोमेस्टिक कमाई की है. इसी के साथ सरफिरा का कलेक्शन 17.55 करोड़ रुपये हो चुका है. सरफिरा ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़, तीसरे दिन 5.1 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़ और पांचवें दिन 1.95 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया था. सरफिरा को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट फीमेल लीड में राधिका मदान हैं और फिल्म में परेश रावल निगेटिव किरदार में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'सरफिरा' VS 'इंडियन 2': तीसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, ठंडी पड़ी कमल हासन की मूवी - Akshay Kumar Kamal Haasan


Indian 2 vs Sarfira: चौथे दिन 'इंडियन 2' बनाम 'सरफिरा' में से किसने मारी बाजी? एक क्लिक में जानें दोनों फिल्मों की कमाई - Indian 2 vs Sarfira


'इंडियन 2' Vs 'सरफिरा': हफ्ता पूरा होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ीं दोनों फिल्में, 5वें दिन हुई इतनी कमाई - Indian 2 vs Sarfira

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 और अक्षय कुमार की सरफिरा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने छह दिन पूरे कर लिए हैं. बीती 12 जुलाई को रिलीज हुईं इंडियन 2 और सरफिरा के बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही पसीने छूट गए हैं. इंडियन 2 और सरफिरा दोनों ही फिल्में शानदार और दमदार हैं, लेकिन दोनों के साथ रिलीज होने से दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बड़ा असर पड़ा रहा है. कमाल की बात यह है कि दोनों ही फिल्मं तमिल फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. इंडियन 2 को तमिल फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर शंकर ने बनाया है तो वहीं, सरफिरा तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. आइए जानते हैं इंडियन 2 और सरफिरा का छठे दिन का कलेक्शन और इन 6 दिनों में दोनों ही फिल्मों की कुल कितनी कमाई हो चुकी है.

इंडियन 2 की छठे दिन की कमाई

कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 ने छठे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 3.10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, भारत में इंडियन 2 का कुल छह दिनों का कलेक्शन 68.25 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, आज 18 जुलाई को फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है. इंडियन 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इंडियन 2 के लिए 17 जुलाई को थिएटर में ऑक्यूपेंसी रेट 17.38 फीसदी दर्ज हुआ है. बता दें, इंडियन 2 को 12 मिनट छोटा कर थिएटर में नया वर्जन चलाया जा रहा है.

सरफिरा की छठे दिन की कमाई

दूसरी तरफ अक्षय कुमार की शानदार फिल्म सरफिरा भी लोगों को पसंद आ रही है. सरफिरा ने छठे दिन (मंगलवार) को 2.15 करोड़ रुपये की डोमेस्टिक कमाई की है. इसी के साथ सरफिरा का कलेक्शन 17.55 करोड़ रुपये हो चुका है. सरफिरा ने पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 4.25 करोड़, तीसरे दिन 5.1 करोड़, चौथे दिन 1.45 करोड़ और पांचवें दिन 1.95 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया था. सरफिरा को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट फीमेल लीड में राधिका मदान हैं और फिल्म में परेश रावल निगेटिव किरदार में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'सरफिरा' VS 'इंडियन 2': तीसरे दिन अक्षय कुमार की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, ठंडी पड़ी कमल हासन की मूवी - Akshay Kumar Kamal Haasan


Indian 2 vs Sarfira: चौथे दिन 'इंडियन 2' बनाम 'सरफिरा' में से किसने मारी बाजी? एक क्लिक में जानें दोनों फिल्मों की कमाई - Indian 2 vs Sarfira


'इंडियन 2' Vs 'सरफिरा': हफ्ता पूरा होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ीं दोनों फिल्में, 5वें दिन हुई इतनी कमाई - Indian 2 vs Sarfira

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.