ETV Bharat / entertainment

WATCH : भारत के एकमात्र फॉर्मूला 1 ड्राइवर से हुई प्रभास की कार 'बुज्जी' की रेस, देखें कौन जीता? - KALKI 2898 AD BUJJI - KALKI 2898 AD BUJJI

Narain Karthikeyan and Prabhas Bujji Race : प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी की कार बुज्जी से भारत के पहले फॉर्मूला 1 ड्राइवर नरैन कार्तिकेयन से हुई है. आइए देखते हैं कौन जीता?

Prabhas Kalki 2898 AD Bujji
प्रभास (IMAGE- ETV BHARAT AND IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 10:54 AM IST

Updated : May 27, 2024, 11:07 AM IST

हैदराबाद : प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज में आज 27 मई से एक महीना बचा है. प्रभास ने हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी से अपने नए दोस्त बुज्जी से अपने फैंस को मिलवाया था. प्रभास का दोस्त बुज्जी एक रेसिंग कार हैं, जो पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो जाती है. अब प्रभास की बुज्जी को भारत के पहले फॉर्मूला 1 ड्राइवर नरैन कार्तिकेयन ने चलाया है.

भारत के एकमात्र फॉर्मूला 1 ड्राइवर का प्रभास की बुज्जी पर कब्जा

फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉर्मूला 1 ड्राइवर नरैन कार्तिकेयन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रभास की बुज्जी चलाते दिख रहे हैं. प्रभास की बुज्जी में बैठकर कार्तिकेयन ने इसे बेहतरीन और स्पेसशिप बताया है. इसके बाद उन्हें बुज्जी का मुआयना लिया और फिर कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन से मुलाकात की. इसके बाद कार्तिकेयन ने बुज्जी में बैठकर अपने ही स्टाइल में है सड़क पर खूब दाएं-बाएं दौड़ाया.

कब रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

बता दें, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब यह फिल्म आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो महाभारत के काल से शुरू होकर साल 2898 तक की कहानी को बताएगी.

ये भी पढ़ें :

Kalki 2898 AD: मिलिए Bhairava और उनकी Bujji से, रामोजी फिल्म सिटी में हटा प्रभास के लुक से पर्दा - KALKI 2898 AD


'कल्कि 2898 AD' में बिग बी-कमल हासन संग काम करने का मिला मौका, तो ये बोले प्रभास - Kalki 2898 AD


हैदराबाद : प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज में आज 27 मई से एक महीना बचा है. प्रभास ने हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी से अपने नए दोस्त बुज्जी से अपने फैंस को मिलवाया था. प्रभास का दोस्त बुज्जी एक रेसिंग कार हैं, जो पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो जाती है. अब प्रभास की बुज्जी को भारत के पहले फॉर्मूला 1 ड्राइवर नरैन कार्तिकेयन ने चलाया है.

भारत के एकमात्र फॉर्मूला 1 ड्राइवर का प्रभास की बुज्जी पर कब्जा

फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉर्मूला 1 ड्राइवर नरैन कार्तिकेयन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रभास की बुज्जी चलाते दिख रहे हैं. प्रभास की बुज्जी में बैठकर कार्तिकेयन ने इसे बेहतरीन और स्पेसशिप बताया है. इसके बाद उन्हें बुज्जी का मुआयना लिया और फिर कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन से मुलाकात की. इसके बाद कार्तिकेयन ने बुज्जी में बैठकर अपने ही स्टाइल में है सड़क पर खूब दाएं-बाएं दौड़ाया.

कब रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

बता दें, प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद अब यह फिल्म आगामी 27 जून को रिलीज होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो महाभारत के काल से शुरू होकर साल 2898 तक की कहानी को बताएगी.

ये भी पढ़ें :

Kalki 2898 AD: मिलिए Bhairava और उनकी Bujji से, रामोजी फिल्म सिटी में हटा प्रभास के लुक से पर्दा - KALKI 2898 AD


'कल्कि 2898 AD' में बिग बी-कमल हासन संग काम करने का मिला मौका, तो ये बोले प्रभास - Kalki 2898 AD


Last Updated : May 27, 2024, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.