हैदराबाद: साउथ एक्टर धनुष भारतीय क्रिकेटर टीम के तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 500वां टेस्ट विकेट लेने के बाद बधाई देने वाले पहले सेलिब्रिटी थे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गेंदबाज को बधाई दी है. राजकोट (गुजरात) में इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच दिवसीय मैच हो रहा है. वहीं, मैच शुरू होने से एक दिन पहले धनुष ने अश्विन को चीयरअप करते हुए पोस्ट लिखा. धनुष ने लिखा कि वह चाहते हैं कि अश्विन अपनी उपलब्धि से सभी को गौरवान्वित करें.
धनुष ने आज, 16 फरवरी को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर पोस्ट किया है और उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा है, 'इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए अश्विनी को बधाई. हमें गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद.'
भारत बनाम इंग्लैंड का पांच दिवसीय टेस्ट बीते गुरुवार से राजकोट में हो रहा है. मैच शुरू होने के एक दिन पहले धनुष, आर. अश्विन को चीयरअप करते दिखें. 14 फरवरी को उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा था, 'जाओ अश्विन, अपने 500 के लिए समर्पित. ओम नम: शिवाय'.
अश्विन ने आज अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने जैक क्रॉली को 15 रन पर रजत पाचीदार के हाथों कैच आउट कराते हुए अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया. वे 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनें. इससे पहले भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.