मुंबई: दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा की बेटी और प्ले बैक सिंगर-कंपोजर भवतारिणी का पार्थिव शरीर तमिलनाडु स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है. भवतारिणी का 25 जनवरी को कैंसर से निधन हो गया था. गायिका ने बीते गुरुवार को श्रीलंका में अंतिम सांस ली, जहां उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. गायिका के निधन की खबर जब बाहर आई तो उनके परिजन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एकाएक शोक की लहर दौड़ गई. इंडस्ट्री की तमाम मशहूर हस्तियों के साथ ही राजनीतिक जगत के तमाम दिग्गजों ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अंतिम संस्कार की चल रही तैयारी
बता दें कि इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी के शव को आज गुडलूर के पास लोअर कैंप में इलैयाराजा के फार्म हाउस में दफनाने की व्यवस्था की जा रही है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
मशहूर हस्तियों ने जताया शोक
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया था. कमल हासन ने लिखा था 'भवतारिणी का निधन कुछ ऐसा है, जिसे बर्दाश्त या स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मैं इलैयाराजा के साथ हूं और भवतारिणी के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भवतारिणी के परिवार में उनके पति, पिता इलैयाराजा और भाई कार्तिक राजा और युवान शंकर राजा हैं.
इलैयाराजा ने शेयर की बेटी संग खूबसूरत तस्वीर
श्रद्धांजलि देते हुए दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेटी भवतारिणी के साथ अपनी एक बचपन की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें बाप-बेटी के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. तस्वीर शेयर कर इलैयाराजा ने कैप्शन में 'डियर बेटी' लिखा है.