हैदराबाद: 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज 20 नवंबर से हो चुका है. बीते बुधवार को IFFI 2024 में शामिल होने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हस्तियां गोवा पहुंचीं. इस फेस्टिवल में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी शिरकत की.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीडिया से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का 55वां एडिशन गोवा में आयोजित किया जा रहा है. IFFI और गोवा दोनों का गहरा रिश्ता है. दोनों एक-दूसरे से बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं. मैं सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों का स्वागत करता हूं. यह लोगों के लिए कैलेंडर इवेंट बन गया है. हमेशा की तरह, हम बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की कोशिश की हैं'.
नागार्जुन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने गोवा में आयोजित 55वें IFFI में युवा फिल्म मेकर को स्टेज देने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए फेस्टिवल में शामिल हो रहे हैं.
नागार्जुन ने कहा, 'अब बहुत सारे युवा फिल्म मेकर आ रहे हैं और यह एक ऐसा स्टेज है जहां वे अपनी फिल्में दिखा सकते हैं. यह शानदार है. भारत सरकार और सूचना मंत्रालय ऐसा कर रहे हैं'.
भूमि पेडनेकर
मीडिया से बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि मैं गोवा आई और मैं इस साल अभिषेक के साथ होस्ट कर रही हूं. यह बहुत ही रोमांचक है. इस फेस्टिवल ने 55 साल पूरे कर लिए हैं और हमारे लिए बहुत सारी अच्छी चीजें हैं. यह हमारे देश का एक नेशनल फेस्टिवल है. यह बहुत सारी इंटरनेशनल टैलेंट को आकर्षित कर रहा है. कई देशों से फिल्में आ रही हैं. हम अपने देश के यंग जनरेशन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि सिनेमा भारतीयों के डीएनए में है'.
बोमन ईरानी
बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी ने भी मीडिया से इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के बारे में बात की. उन्होंने साझा किया, 'यह देखना बहुत अच्छा है कि यह उत्सव हर साल बढ़ रहा है. यूथ के लिए मौका है वो फिल्म बनाए. इस मौके का प्रयोग करे'.
इस कार्यक्रम में नागार्जुन, भूमि पेडनेकर, बोमन ईरानी के अलावा मधुर भंडारकर, नीतू चंद्रा, जयदीप अहलावत, खूशबू सुंदर, मुकेश छाबड़ा और विक्की कौशल के भाई-एक्टर सनी कौशल कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं.
IFFI के बारे में
IFFI 20 नवंबर को शुरू हुआ और गोवा में 28 नवंबर तक चलेगा. IFFI 2024 को 101 देशों से 1,676 सबमिशंस मिले हैं, जो इस फेस्टिवल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रमाण है. IFFI 2024 में 81 देशों की 180 से अधिक इंटरनेशनल फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें 16 वर्ल्ड प्रीमियर, 3 इंटरनेशनल प्रीमियर, 43 एशियाई प्रीमियर और 109 भारतीय प्रीमियर शामिल हैं.