मुंबई : मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर ने पूरे देश को बड़ा झटका दिया था. पूनम के फैंस के लिए उनकी मौत की खबर किसी सदमे से कम नहीं थी. यहां तक कि फैंस और सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की मौत का मातम मनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन कई लोगों और सेलेब्स को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ था कि पूनम पांडे मर चुकी हैं. अब पूनम पांडे ने अपने फैंस और सेलेब्स को राहत भरी खबर दी है.
दरअसल, पूनम पांड ने आज 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर आकर बता दिया है कि वह जिंदा हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर उन्होंने अपनी मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई थी. इतना ही नहीं पूनम पांडे ने अपने फैंस, सेलेब्स, करीबी दोस्त और रिश्तेदारों से इस सदमा देने वाली खबर के लिए माफी भी मांगी है.
क्यों फैलाई मौत की अफवाह?
बता दें, पूनम पांडे को लेकर उनकी टीम ने बीती 2 फरवरी को इंस्टग्राम पोस्ट पर जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है. इस खबर के सामने आते ही, पूनम पांडे के फैंस के बीच हड़कंप मच गया था और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था. वहीं, कई फैंस ने तो इस खबर को झूठा करार दिया था. लेकिन कई फैंस और सेलेब्स ऐसे थे जिन्होंने एक्ट्रेस की मौत पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए श्रद्धांजलि दी थी, इसमें कंगना रनौत, अनुपम खेर जैसे दिग्गज स्टार भी शामिल हैं.
बता दें, अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर पूनम ने बोला है- मैं आपके साथ यह शेयर करने को मजबूर हो गई हूं, मैं जिंदा हूं, मुझे कोई सर्वाइकल कैंसर नहीं हुआ है, लेकिन इससे कई महिलाओं की जान हर साल जाती है, इसका कारण है महिलाओं में इसकी जानकारी का आभाव होना, सर्वाइकल कैंसर अन्य कैंसर की तरह नहीं है, इसका संपूर्ण इलाज है, हम नहीं चाहते जानकारी के आभाव से इस बीमारी से कोई दम तोड़ दे, इसलिए आइए इस जागरुकता के साथ इससे मिलकर लड़े. डेथ टू सर्वाइकल.बता दें, कल यानि 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2024) मनाया जाएगा. इसी के चलते पूनम ने अपनी जान पर खेलकर यह बड़ा कदम उठाया था.
फैंस से लाइव जुड़ेंगी पूनम पांडे
वहीं, आज 3 फरवरी को 1 बजे एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लाइव सेशन करने जा रही हैं और इसमें वह अपने फैंस के उन सभी सवालों का जवाब देंगी, जो उनके मन में चल रहे हैं.
ये भी पढे़ं : अब अनुपम खेर को लगा पूनम पांडे की मौत की खबर से बड़ा झटका, एक्टर बोले- इतनी कम उम्र में... |