ETV Bharat / entertainment

ऋतिक रोशन से बॉबी देओल तक फिल्मों के लायक हो गए इन स्टार्स के बच्चे, लुक में बाप को भी कर रहे फेल - BOLLYWOOD ACTORS SON DEBUT

ऋतिर रोशन से लेकर बॉबी देओल तक इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बच्चे डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. देखें कैसा है इनका लुक.

Hrithik Roshan-Bobby Deol
ऋतिक रोशन-बॉबी देओल (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 8, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 2:16 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार्स को लेकर फैंस के बीच क्रेज तो रहता ही है लेकिन उनके बच्चों को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट रहता है. सब जानना चाहते हैं आखिर उनके चहेते सुपरस्टार्स के बच्चे अब कैसे दिखते हैं और वे बड़े पर्दे पर कब नजर आएंगे. इन सब सवालों के जवाब लेकर आए हैं हम आपके पास. तो आइए बॉलीवुड के हैंडसम ऋतिर रोशन से लेकर जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल तक किन स्टार्स के बच्चे बड़े हो चुके हैं, वे कैसे दिखते हैं और हम उन्हें बड़े पर्दे पर कब देख सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

ऋतिक रोशन का बेटा रेहान रोशन

दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार ऋतिर रोशन के बेटा रेहान रोशन अब बड़ा हो गया है और फैंस उनका फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं. रेहान ने मार्च में अपना 18 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और तब से ही वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. आपको बता दें ऋतिक के बेटे रेहान भी लुक में ऋतिक से कम नहीं हैं इसीलिए फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि उनके फिल्मों में डेब्यू करने की ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऋतिक का एक और छोटा बेटा भी है जिनका नाम रिधान रोशन है. जो रिहान से 2 साल छोटा है.

बॉबी देओल का बेटा आर्यमन देओल

आश्रम और एनिमल जैसे प्रोजेक्ट्स से निगेटिव रोल में जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल का बेटा भी अब बड़ा हो चुका है. उनका नाम आर्यमन देओल है जो 23 साल का है. आर्यमन लुक्स में अपने पिता से पीछे नहीं है उनके अभी से फिल्मों के लिए चर्चे होने लगे हैं. बॉबी देओल का एक और बेटा है जिसका नाम धरम देओल है. बॉबी ने अपने बेटों के बड़े पर्दे पर डेब्यू को लेकर रिवील किया था कि वे अगले 3-4 सालों में डेब्यू कर सकते हैं.

सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं. इब्राहिम को अक्सर अपने पिता सैफ अली खान का कॉपी पेस्ट बताया जाता है. इसीलिए उनके डेब्यू के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा है उनकी बहन सारा अली खान हैं. इब्राहिम जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' में दिखाई देने वाले हैं.

अक्षय कुमार का बेटा आरव कुमार

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार भी अब बड़े हो चुके हैं. वहीं लुक्स में वे सबसे हैंडसम स्टारकिड्स में शामिल हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरव अपना करियर फिल्मों में नहीं बल्कि फैशन डिजाइनिंग में फॉलो करना चाहते हैं. लेकिन फैंस चाहते हैं कि वे बड़े पर्दे पर नजर आए.

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्मों में वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू कर लिया है. आर्यन लुक्स में शाहरुख खान के जैसे ही लगते हैं. आर्यन खान वेब सीरीज स्टारडम के साथ अपना बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इस सीरीज को उन्होंने डायरेक्ट किया है. फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वे भी अपने पिता की ही तरह फिल्मी लाइन फॉलो करेंगे.

गोविंदा का बेटा यशवर्धन आहूजा

हिंदी फिल्मों में अपने डांस और एक्टिंग से सबका जीतने वाले गोविंदा अब अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. उनका बेटा यशवर्धन जल्द ही फिल्म आओ ट्विस्ट करें में नजर आएगा. जिसे गोविंदा खुद प्रोड्यूस करेंगे. लुक वाइज गोविंदा का बेटा सबसे हैंडसम स्टारकिड्स में से एक है.

अरशद वारसी का बेटा जेके वारसी

जेके वारसी ने 2005 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म सलाम नमस्ते से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. जिसमें सैफ अली खान और प्रीति जिंटा थे. अब जेने बड़े हो गए हैं और लोग उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. जब वे किसी पार्टी में या पब्लिक प्लेस पर दिखते हैं लोग अक्सर उन्हें अरशद की टू कॉपी कहते हैं क्योंकि वे उन्हीं की तरह दिखते हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार्स को लेकर फैंस के बीच क्रेज तो रहता ही है लेकिन उनके बच्चों को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट रहता है. सब जानना चाहते हैं आखिर उनके चहेते सुपरस्टार्स के बच्चे अब कैसे दिखते हैं और वे बड़े पर्दे पर कब नजर आएंगे. इन सब सवालों के जवाब लेकर आए हैं हम आपके पास. तो आइए बॉलीवुड के हैंडसम ऋतिर रोशन से लेकर जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल तक किन स्टार्स के बच्चे बड़े हो चुके हैं, वे कैसे दिखते हैं और हम उन्हें बड़े पर्दे पर कब देख सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

ऋतिक रोशन का बेटा रेहान रोशन

दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार ऋतिर रोशन के बेटा रेहान रोशन अब बड़ा हो गया है और फैंस उनका फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं. रेहान ने मार्च में अपना 18 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और तब से ही वे चर्चा का विषय बने हुए हैं. आपको बता दें ऋतिक के बेटे रेहान भी लुक में ऋतिक से कम नहीं हैं इसीलिए फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि उनके फिल्मों में डेब्यू करने की ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऋतिक का एक और छोटा बेटा भी है जिनका नाम रिधान रोशन है. जो रिहान से 2 साल छोटा है.

बॉबी देओल का बेटा आर्यमन देओल

आश्रम और एनिमल जैसे प्रोजेक्ट्स से निगेटिव रोल में जबरदस्त कमबैक करने वाले बॉबी देओल का बेटा भी अब बड़ा हो चुका है. उनका नाम आर्यमन देओल है जो 23 साल का है. आर्यमन लुक्स में अपने पिता से पीछे नहीं है उनके अभी से फिल्मों के लिए चर्चे होने लगे हैं. बॉबी देओल का एक और बेटा है जिसका नाम धरम देओल है. बॉबी ने अपने बेटों के बड़े पर्दे पर डेब्यू को लेकर रिवील किया था कि वे अगले 3-4 सालों में डेब्यू कर सकते हैं.

सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम खान

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अक्सर मीडिया में छाए रहते हैं. इब्राहिम को अक्सर अपने पिता सैफ अली खान का कॉपी पेस्ट बताया जाता है. इसीलिए उनके डेब्यू के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह का बेटा है उनकी बहन सारा अली खान हैं. इब्राहिम जल्द ही फिल्म 'सरजमीन' में दिखाई देने वाले हैं.

अक्षय कुमार का बेटा आरव कुमार

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार भी अब बड़े हो चुके हैं. वहीं लुक्स में वे सबसे हैंडसम स्टारकिड्स में शामिल हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरव अपना करियर फिल्मों में नहीं बल्कि फैशन डिजाइनिंग में फॉलो करना चाहते हैं. लेकिन फैंस चाहते हैं कि वे बड़े पर्दे पर नजर आए.

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्मों में वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू कर लिया है. आर्यन लुक्स में शाहरुख खान के जैसे ही लगते हैं. आर्यन खान वेब सीरीज स्टारडम के साथ अपना बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इस सीरीज को उन्होंने डायरेक्ट किया है. फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वे भी अपने पिता की ही तरह फिल्मी लाइन फॉलो करेंगे.

गोविंदा का बेटा यशवर्धन आहूजा

हिंदी फिल्मों में अपने डांस और एक्टिंग से सबका जीतने वाले गोविंदा अब अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. उनका बेटा यशवर्धन जल्द ही फिल्म आओ ट्विस्ट करें में नजर आएगा. जिसे गोविंदा खुद प्रोड्यूस करेंगे. लुक वाइज गोविंदा का बेटा सबसे हैंडसम स्टारकिड्स में से एक है.

अरशद वारसी का बेटा जेके वारसी

जेके वारसी ने 2005 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म सलाम नमस्ते से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. जिसमें सैफ अली खान और प्रीति जिंटा थे. अब जेने बड़े हो गए हैं और लोग उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. जब वे किसी पार्टी में या पब्लिक प्लेस पर दिखते हैं लोग अक्सर उन्हें अरशद की टू कॉपी कहते हैं क्योंकि वे उन्हीं की तरह दिखते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 8, 2024, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.