मुंबई: ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर 'लक्ष्य' सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने जा रही है. 18 जूनि 2004 को रिलीज हुई लक्ष्य को आज 20 साल पूरे हो गए हैं. 20 वीं सालगिरह पर फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने अनाउंस किया कि इस वीकेंड पर लक्ष्य सिनेमाघरों में लौट रही है. फिल्म उस समय बहुत बड़ी हिट रही थी.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'लक्ष्य' 21 जून, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी. इस अनाउंस करते हुए फरहान अख्तर ने एक्स पर लिखा, 'आइए उस फिल्म की यादों को फिर से तरोताजा करें जिसने अनगिनत सपनों को फिर से जगाया और कई जनरेशन को प्रेरित किया. लक्ष्य के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए 21 जून को फिल्म सिनेमाघरों में वापसी कर रही है.
ऋतिक ने शेयर किया एक्सपीरियंस
फिल्म का निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा, ' इस वीकेंड लक्ष्य अपनी 20वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है और इसे आपके एक्सपीरिएंस के लिए चुनिंदा पीवीआर आईनॉक्स थिएटरों में लाना हमारे लिए खुशी की बात है. इस फिल्म के लिए इतना प्यार देखने से बड़ी चीज और कोई नहीं है. इसीलिए आप सबके लिए फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज कर रहे हैं. अपना प्यार ऐसे ही बनाएं रखें. वहीं इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि यह फरहान की पहली फिल्म थी लेकिन जिस तरह से उन्होंने पूरी फिल्म डायरेक्ट की यह देखना बहुत ही दिलचस्प था. मैं उस समय अपने आप को लेकर काफी कंफ्यूज था लेकिन उन्होंने मेरे अंदर ऐसा कुछ देखा जिससे उन्हें लगा कि मैं ये कर सकता हूं. लक्ष्य की जर्नी मैं कभी नहीं भुलूंगा'.
2004 में रिलीज हुई लक्ष्य को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. वहीं फिल्म में ऋतिक रोशन ने करण शेरगिल के रूप में लीड रोल प्ले किया था. उनके साथ प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन खास रोल में थे. फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध पर आधारित है जिसमें देशभक्ति, पर्सनल डेवलपमेंट और शहीदों के बलिदान को दर्शाया गया है. हालांकि 'लक्ष्य' ने बॉक्स ऑफिस पर 23.39 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन यह उस समय की बड़ी हिट थी.