ETV Bharat / entertainment

हिमेश रेशमिया का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, नई फिल्म का किया एलान, इस दिन होगी रिलीज, देखें टीजर - Himesh Reshammiya - HIMESH RESHAMMIYA

Himesh Reshammiya New MOVIE : सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने 51वें बर्थडे पर फैंस को नई फिल्म का तोहफा दिया है. फिल्म से सिंगर और एक्टर ने एक टीजर भी छोड़ा है.

Himesh Reshammiya
हिमेश रेशमिया (SCREEN GRAB (Himesh Reshammiya Instagram))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 24, 2024, 11:01 AM IST

हैदराबाद: हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के शानदार म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में अपनी 10वीं फिल्म का एलान किया है. हिमेश ने अपनी नई फिल्म 'जानम तेरी कसम' का एलान अपने 51वें बर्थडे पर किया. बीती 23 जुलाई को हिमेश ने अपना 51वां बर्थडे मनाया था. वहीं, बीती रात पॉपुलर सिंगर ने फिल्म 'जानम तेरी कसम' का एलान कर इसका एक पोस्टर और सॉन्ग टीजर भी छोड़ा है. इसके साथ ही हिमेश ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है.

'जानम तेरी कसम' एक दर्दभरी लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें फ्रेश पेयर नजर आने वाला है. इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म दशहरा 2025 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, हिमेश ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

हिमेश ने जानम तेरी कसम का टाइटल ट्रेक शेयर कर फैंस से इस पर रील बनाकर शेयर कर करने का अनुरोध किया है. वहीं, एक और पोस्ट में हिमेश ने अपने सिंगिंग के करियर के शुरुआत की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'जिस दर्द में आराम है, इश्क उसी का नाम है, समीर जान ऑफिशियल, जानम तेरी कसम, जय माता दी लेट्स रॉक.

इसके अलावा हिमेश ने खुद अपनी पत्नी सोनिया कपूर संग इस गाने पर रोमांटिक रील बनाकर शेयर की है. इस रील को शेयर कर हिमेश ने लिखा है, मुझे जन्मदिन विश करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, रील्स जानम तेरी कसम टाइटल ट्रैक टीजर.

बता दें, हिमेश ने बतौर एक्टर साल 2007 में फिल्म 'आप का सुरूर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इसके अगले साल हिमेश ने फिल्म कर्ज बनाई थी. साल 2009 में रेडियो, 2010 में कजरारे, 2011 में दमादम, 2014 में द एक्सपॉज, साल 2016 में तेरा सुरूर और साल 2020 में हैप्पी हार्डी एंड हीर. हिमेश की अपकमिंग फिल्मों में 'बडास रवि कुमार' और 'जानम तेरी कमस' शामिल है. 'बडास रवि कुमार' मौजूदा साल में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

Badass Ravi Kumar की रिलीज डेट का एलान, फिल्म में हिमेश रेशमिया के सामने विलेन बनकर खड़े होंगे प्रभु देवा


'आशिक बनाया आपने' से 'झलक दिखला जा' तक, हिमेश रेशमिया के टॉप 10 सॉन्ग याद दिला देंगे गुजरा जमाना - Happy Birthday Himesh Reshammiya


हैदराबाद: हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के शानदार म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में अपनी 10वीं फिल्म का एलान किया है. हिमेश ने अपनी नई फिल्म 'जानम तेरी कसम' का एलान अपने 51वें बर्थडे पर किया. बीती 23 जुलाई को हिमेश ने अपना 51वां बर्थडे मनाया था. वहीं, बीती रात पॉपुलर सिंगर ने फिल्म 'जानम तेरी कसम' का एलान कर इसका एक पोस्टर और सॉन्ग टीजर भी छोड़ा है. इसके साथ ही हिमेश ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है.

'जानम तेरी कसम' एक दर्दभरी लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें फ्रेश पेयर नजर आने वाला है. इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म दशहरा 2025 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, हिमेश ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.

हिमेश ने जानम तेरी कसम का टाइटल ट्रेक शेयर कर फैंस से इस पर रील बनाकर शेयर कर करने का अनुरोध किया है. वहीं, एक और पोस्ट में हिमेश ने अपने सिंगिंग के करियर के शुरुआत की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'जिस दर्द में आराम है, इश्क उसी का नाम है, समीर जान ऑफिशियल, जानम तेरी कसम, जय माता दी लेट्स रॉक.

इसके अलावा हिमेश ने खुद अपनी पत्नी सोनिया कपूर संग इस गाने पर रोमांटिक रील बनाकर शेयर की है. इस रील को शेयर कर हिमेश ने लिखा है, मुझे जन्मदिन विश करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, रील्स जानम तेरी कसम टाइटल ट्रैक टीजर.

बता दें, हिमेश ने बतौर एक्टर साल 2007 में फिल्म 'आप का सुरूर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इसके अगले साल हिमेश ने फिल्म कर्ज बनाई थी. साल 2009 में रेडियो, 2010 में कजरारे, 2011 में दमादम, 2014 में द एक्सपॉज, साल 2016 में तेरा सुरूर और साल 2020 में हैप्पी हार्डी एंड हीर. हिमेश की अपकमिंग फिल्मों में 'बडास रवि कुमार' और 'जानम तेरी कमस' शामिल है. 'बडास रवि कुमार' मौजूदा साल में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

Badass Ravi Kumar की रिलीज डेट का एलान, फिल्म में हिमेश रेशमिया के सामने विलेन बनकर खड़े होंगे प्रभु देवा


'आशिक बनाया आपने' से 'झलक दिखला जा' तक, हिमेश रेशमिया के टॉप 10 सॉन्ग याद दिला देंगे गुजरा जमाना - Happy Birthday Himesh Reshammiya


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.