मुंबई : आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से धमाल करने के बाद फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब अपनी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से चर्चा में हैं. 'हीरामंडी' कल 1 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इससे पहले लॉस एंजेलिस स्थित ऐतिहासिक इजिप्टियन थिएटर में 'हीरामंडी' का प्रीमियर हुआ. यहां, खुद संजय लीला भंसाली और सीरीज की स्टारकास्ट भी मौजूद थी. 'हीरामंडी' पहली ऐसी इंडियन सीरीज बन गई है, जिसका ऐतिहासिक इजिप्टियन थिएटर में प्रीमियर हुआ है. 'हीरामंडी' की स्क्रीनिग पर संजय लीला भंसाली की मुलाकात कनाडियन यूट्यूबर, टीवी होस्ट, कॉमेडियन, एक्ट्रेस और राइटर लिली सिंह से भी हुई.
इस इवेंट की शुरुआत नेटफ्लिक्स चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजरिया ने की. इसके बाद सीरीज के एपिसोड की स्क्रीनिंग हुई. फिर लिली सिंह ने संजय लीला भंसाली से उनकी इस सीरीज के बारे में बातें कीं. संजय लीला भंसाली से बात करते हुए, लिली सिंह ने सीरीज की तारीफ की और शो के दो एपिसोड देखने के बाद वह कैसे अट्रैक्ट हो गईं, इसके बारे में उन्होंने कहा, 'यहां मौजूद सभी दर्शकों की ओर से, मैं कह सकती हूं कि यह शानदार सीरीज है और देखने में बेहद जबरदस्त है'.
वहीं, अपने इस प्रोजेक्ट की जर्नी पर संजय लीला भंसाली ने बोलते हुए खुलासा किया, 'हीरामंडी की कहानी आकर्षक, विशाल और दमदार है, किसी फिल्म के लिए यह कहानी बहुत लंबी थी, इससे मैं सीरीज में बनाना चाहता था और 18 साल पहले मुझे इसका विचार आया था, लेकिन तब कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं थे, अंततः मुझे नेटफ्लिक्स के साथ इसे दिखाने का मौका मिला, जहां आप इसे आसानी से देख सकते हैं और हर किरदार का आनंद ले सकते हैं, इस कहानी में सबसे लंबा समय लगा है, इसे गढ़ने, संजोने और जीने में 18 साल लगे हैं'.
डायरेक्टर ने आगे कहा, 'अपनी पहली सीरीज पर नेटफ्लिक्स के साथ काम करने का अनुभव बिल्कुल अलग है, मेरे 30 साल के करियर में, मैं आज तक इतने अच्छे प्रोड्यूसर्स से नहीं मिला हू्ं, वह काफी हार्ड वर्किंग हैं और वो हार्ड वर्किंग डायरेक्टर्स की तलाश में हैं, जो उनके जुनून के साथ मिलकर काम कर सके, मेरे अच्छे कर्म है, जो मैं उनसे मिला, मैं उनका आभारी हूं'.
हीरामंडी के बारे में बता दें, यह एक ब्रिटिशकाल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लोहा रही हैं. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान लीड रोल में दिखेंगे.
ये भी पढ़ें : |