मुंबई : संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' आज 1 मई को नेटफ्ल्किस पर स्ट्रीम हो रही है. हाल ही में 'हीरामंडी' का लॉस एंजिलेस स्थित ऐतिहासिक इजिप्टियन थिएटर में प्रीमियर हुआ है. सीरीज के प्रीमियर के बाद डायरेक्टर ने अपनी डेब्यू सीरीज से जुड़ी खास बातों पर भी चर्चा की. इस बातचीत से यह बात निकलर सामने आई है कि इस सीरीज की स्टार कास्ट की च्वॉइस में पहले बड़े नाम थे.
टीवी होस्ट लिली सिंह से बातचीत में संजय लीला भंसाली ने बताया, वह इस सीरीज में रेखा, रानी मुखर्जी और करीना को लेना चाहते थे. वहीं, इस सीरीज के लिए डायरेक्टर के जहन में पाकिस्तानी कलाकारों में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' फेम एक्ट्रेस माहिरा खान और पाक एक्टर फवाद खान, इमरान अब्बास का नाम भी स्टार कास्ट में शामिल था.
संजय लीला ने कहा, यह कहानी 18 साल पुरानी है, जिस पर मैं काम कर रहे था और इस सीरीज में मैं रेखा, रानी मुखर्जी और करीना को कास्ट करना चाहता था'. वहीं, इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मीन सहगल और संजीदा शेख नजर आ रही हैं. वहीं, एक्टर्स की लिस्ट में फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताला शाह बुडासा लीड रोल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बता दें, संजय लीला भंसाली हीरामंडी से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज का विचार उन्हें 18 साल पहले आया था और वह इसे क्यों नहीं बना पाए...नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें.
ये भी पढ़ें : इस ऐतिहासिक थिएटर में हुआ 'हीरामंडी' का प्रीमियर, ऐसा करने वाली बनी पहली इंडियन सीरीज - Heeramandi The Diamond Bazaar |