हैदराबाद: मगधीरा, बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले भारत के सबसे सफल डायरेक्टर में से एक एसएस राजामौली आज 10 अक्टूबर को 50 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना करियर एक टीवी शो से शुरू किया था और आज वे देश के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्हें तेलुगु और साउथ सिनेमा को नॉर्थ और वर्ल्ड सिनेमा तक पहुंचाने का क्रेडिट दिया जाता है. वहीं पैन इंडिया फिल्म्स की शुरूआत करने का श्रेय भी राजामौली को दिया जाता है. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
टीवी शो से की करियर की शुरुआत
एसएस राजामौली ने अपने करियर की शुरूआत ईनाडू टेलीविजन पर एक धारावाहिक के डायरेक्टर के रूप में की थी जिसका नाम शांति निवासम था और इसे राघवेंद्र राव ने बनाया था. जिसके बाद 2001 में राघवेंद्र ने राजामौली को अपने प्रोडक्शन के बैनर तले स्टूडेंट नंबर 1 डायरेक्ट करने का मौका दिया. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को कास्ट किया गया था और यह फिल्म हिट रही थी. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
करियर की सभी फिल्में हिट
राजामौली की पहली फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 थी जिसमें उन्होंने जूनियर एनटीआर को कास्ट किया था. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई जिसके बाद राजामौली ने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी. उन्होंने अपने करियर में 12 फिल्में डायरेक्ट की हैं और सभी हिट रही हैं. उनकी फिल्म मगधीरा को क्रीटीक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसमें राम चरण और काजल को कास्ट किया गया था. ये उस वक्त की सबसे महंगी तेलुगु फिल्म थी साथ ही मगधीरा उस वक्त की सबसे बड़ी कमर्शियल सफलता पाने वाली फिल्म थी. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
बाहुबली ने दिलाई देश-विदेश में पहचान
एसएस राजामौली को बड़ी सफलता बाहुबली फिल्म से मिली जो 2015 में रिलीज हुई. बाहुबली: द बिगिनिंग में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, सत्यराज जैसे कलाकारों ने काम किया. इस फिल्म से पैन इंडिया फिल्मों की शुरूआत हुई. इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. वहीं 2016 में राजामौली को पद्मश्री से नवाजा गया. इसके बाद बाहुबली 2: द कंन्क्लुजन ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे. इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था. फिल्म 2017 में रिलीज हुई और वर्ल्डवाइड 1810 करोड़ की कमाई करते हुए भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. यह पहली भारतीय फिल्म बनी जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
वहीं राजामौली के लिए एक और बड़ी सफलता मिलना बाकी था. 2022 में राम चरण और एनटीआर की आरआरआर ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए ऑस्कर भी जीता. फिल्म के गाने नाटू-नाटू सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
राजामौली की पर्सनल लाइफ, नेटवर्थ
राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 में हुआ था उनके पिता का नाम वी विजयेंद्र और मां का नाम राजा नंदनी है. राजामौली ने 2001 में रामा राजामौली से शादी की जिन्होंने राजामौली की कई फिल्मों में कास्ट्यूम डिजाइनर का काम भी किया है. रामा तलाकशुदा थी और उनका पहले से एक बच्चा था जो अभी राजामौली के साथ ही है उनके बेटे का नाम कार्तिकेय है. दोनों ने बाद में एक बेटी को भी गोद लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2024 तक, एस.एस. राजामौली की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग ₹158 करोड़ यानि $20 मिलियन है. एसएस राजामौली ने भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर एक खास पहचान दिलाई है. उन्होंने तेलुगु सिनेमा के साथ ही भारतीय सिनेमा का नाम भी रोशन किया है. उम्मीद है उनकी आने वाली फिल्में नए और बड़े कीर्तिमान स्थापित करेगी.