ETV Bharat / entertainment

हार्दिक-नताशा से पहले साल 2024 में टूटा इन शादीशुदा जोड़ों का साथ, अब इन 2 कपल का रिश्ता खतरे में? - Hardik Pandya and Natasa stankovic - HARDIK PANDYA AND NATASA STANKOVIC

Hardik Pandya and Natasa stankovic : साल 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक से पहले ये कपल भी शादीशुदा जिंदगी छोड़ अकेले जी रहे हैं. वहीं, लिस्ट में दो कपल ऐसे भी हैं, जिनके रिश्ते पर पल-पल खतरा मंडरा रहा है.

Hardik Pandya and Natasa stankovic
साल 2024 में सेलेब्स के तलाक (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 11:35 AM IST

हैदराबाद : ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने बीती 18 जुलाई की रात एक साझा पोस्ट किया. इस पोस्ट में पूर्व कपल ने खुशी-खुशी अपने अलग होने का एलान किया. साथ ही कहा कि वे दोनों मिलकर अपने इकलौते बेटे अगस्त्या का पालन-पोषण करेंगे. हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें बीते कुछ समय से चर्चा में थीं. वहीं, बीते दिन नताशा ने अपने घर सर्बिया पहुंचकर सोशल मीडिया पर तलाक का एलान कर दिया. इस खबर से सोशल मीडिया पर हल्ला मच चुका है. साल 2024 में ना सिर्फ हार्दिक-नताशा बल्कि इन कपल के अलग होने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी.

ईशा कोपिकर और टिम्मी नारंग

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डॉन' में दिखीं 'खल्लास गर्ल' ईशा कोपिकर ने भी साल 2024 की शुरुआत में अपने पति से अलग होने का एलान किया था. ईशा ने शादी के 10 साल बाद टिम्मी नारंग से तलाक लिया था. साल 2009 में शादी रचाने के बाद ईशा ने शादी क्यों तोड़ी इसका कारण नहीं बताया. पूर्व कपल की एक बेटी रियाना है, जिसको यह मिलकर पाल रहे हैं.

ईशा देओल और भारत तख्तानी

साल 2024 में हिंदी सिनेमा की दिग्गज जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का भी घर टूटा है. ईशा ने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक का एलान कर चौंका दिया था. बता दें, 29 जून 2012 को ईशा और भरत ने मुंबई के इस्कॉन टेंपल में बेहद साधारण शादी रचाई थी. इस शादी से पूर्व कपल की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. ईशा और भरत ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट के जरिए अपने अलग होने का एलान किया था.

दिलजीत कौर और निखिल पटेल

साल 2024 में जो सबसे ज्यादा धक्का लगा है, वो हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिलजीत कौर. जी हां, वहीं, दिलजीत कौर जिन्होंने बीते साल एनआरआई निखिल पटेल से शादी रचाई थी. वहीं, हाल ही में दिलजीत ने अपने पूर्व पति निखिल पटेल की रंगरेलियों का पर्दाफाश कर उनपर अन्य लड़कियों के साथ अफेयर में रहने का आरोप लगाया था. वहीं, निखिल ने भी दिलजीत पर कई आरोप लगाए थे.

  • इन दो कपल का रिश्ता खतरे में!

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बार-बार अपने ब्रेकअप के चलते चर्चा में आ रहे हैं. अर्जुन और मलाइका लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें बार-बार फैल रही हैं और हाल ही में अर्जुन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें मलाइका नहीं पहुंची थीं. इसके बाद से कहा जा रहा है कि कपल अलग हो गया है. वहीं, मलाइका ने बीते दिनों अपने वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक मिस्ट्रीमैन भी दिख रहा है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मलाइका और अर्जुन के रास्ते अलग हो गये हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या

इधर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के घर का कलेश अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के शादी में जगजाहिर हो चुका है. सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश के तलाक की खबरों का शोर है. रिपोर्ट्स की मानें तो, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में तलाक का पोस्ट शेयर कर आग में घी डालने का काम किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि अभिषेक और ऐश की लाइफ अब बहुत क्रिटिकल हो गई है और आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें :

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ट्रोल, क्रिकेटर के फैंस बोले- पति भी गया और प्रॉपर्टी भी - Hardik Pandya and Natasa Stankovic


अभिषेक बच्चन के तलाक का पोस्ट लाइक करने बाद अमिताभ बच्चन का बाहर निकला दर्द, बोले- लाइफ इतनी.... - Amitabh Bachchan


हैदराबाद : ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने बीती 18 जुलाई की रात एक साझा पोस्ट किया. इस पोस्ट में पूर्व कपल ने खुशी-खुशी अपने अलग होने का एलान किया. साथ ही कहा कि वे दोनों मिलकर अपने इकलौते बेटे अगस्त्या का पालन-पोषण करेंगे. हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें बीते कुछ समय से चर्चा में थीं. वहीं, बीते दिन नताशा ने अपने घर सर्बिया पहुंचकर सोशल मीडिया पर तलाक का एलान कर दिया. इस खबर से सोशल मीडिया पर हल्ला मच चुका है. साल 2024 में ना सिर्फ हार्दिक-नताशा बल्कि इन कपल के अलग होने की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी.

ईशा कोपिकर और टिम्मी नारंग

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डॉन' में दिखीं 'खल्लास गर्ल' ईशा कोपिकर ने भी साल 2024 की शुरुआत में अपने पति से अलग होने का एलान किया था. ईशा ने शादी के 10 साल बाद टिम्मी नारंग से तलाक लिया था. साल 2009 में शादी रचाने के बाद ईशा ने शादी क्यों तोड़ी इसका कारण नहीं बताया. पूर्व कपल की एक बेटी रियाना है, जिसको यह मिलकर पाल रहे हैं.

ईशा देओल और भारत तख्तानी

साल 2024 में हिंदी सिनेमा की दिग्गज जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का भी घर टूटा है. ईशा ने बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक का एलान कर चौंका दिया था. बता दें, 29 जून 2012 को ईशा और भरत ने मुंबई के इस्कॉन टेंपल में बेहद साधारण शादी रचाई थी. इस शादी से पूर्व कपल की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. ईशा और भरत ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट के जरिए अपने अलग होने का एलान किया था.

दिलजीत कौर और निखिल पटेल

साल 2024 में जो सबसे ज्यादा धक्का लगा है, वो हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिलजीत कौर. जी हां, वहीं, दिलजीत कौर जिन्होंने बीते साल एनआरआई निखिल पटेल से शादी रचाई थी. वहीं, हाल ही में दिलजीत ने अपने पूर्व पति निखिल पटेल की रंगरेलियों का पर्दाफाश कर उनपर अन्य लड़कियों के साथ अफेयर में रहने का आरोप लगाया था. वहीं, निखिल ने भी दिलजीत पर कई आरोप लगाए थे.

  • इन दो कपल का रिश्ता खतरे में!

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बार-बार अपने ब्रेकअप के चलते चर्चा में आ रहे हैं. अर्जुन और मलाइका लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें बार-बार फैल रही हैं और हाल ही में अर्जुन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें मलाइका नहीं पहुंची थीं. इसके बाद से कहा जा रहा है कि कपल अलग हो गया है. वहीं, मलाइका ने बीते दिनों अपने वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक मिस्ट्रीमैन भी दिख रहा है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि मलाइका और अर्जुन के रास्ते अलग हो गये हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या

इधर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के घर का कलेश अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के शादी में जगजाहिर हो चुका है. सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश के तलाक की खबरों का शोर है. रिपोर्ट्स की मानें तो, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में तलाक का पोस्ट शेयर कर आग में घी डालने का काम किया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि अभिषेक और ऐश की लाइफ अब बहुत क्रिटिकल हो गई है और आने वाले समय में कुछ भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें :

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ट्रोल, क्रिकेटर के फैंस बोले- पति भी गया और प्रॉपर्टी भी - Hardik Pandya and Natasa Stankovic


अभिषेक बच्चन के तलाक का पोस्ट लाइक करने बाद अमिताभ बच्चन का बाहर निकला दर्द, बोले- लाइफ इतनी.... - Amitabh Bachchan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.