हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान को उनके खास दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. भाईजान के खास अंदाज ने ना सिर्फ उनकी मां का बल्कि सभी का दिल जीत लिया है. खान परिवार ने मुंबई में अर्पिता खान के नए लॉन्च किए गए रेस्टोरेंट में सलमा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया है. इस खुशी के मौके पर परिवार और दोस्तों ने हंसी-मजाक, म्यूजिक और यादगार पलों का लुत्फ उठाया.
मंगलवार आधी रात को सलमान खान अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी से अपनी मां का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मम्मी... हैप्पी बर्थडे. मदर इंडिया. हमारी दुनिया'. वीडियो में सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान को सलमा के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहां मौजूद लोग उनके इस डांस का लुत्फ उठा रहे हैं.
सलमान खान के इस प्यारे पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने खूब प्यार बरसाया है. साथ ही सलमा को जन्मदिन की बधाई दी है. बधाई देने और प्यार बरसाने वालों की लिस्ट में वरुण धवन, बॉबी देओल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, गौहर खान समेत कई सेलेब्स शामिल हैं. एक फैन ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माताजी आपके दिए गए संस्कार के बदौलत सुपरस्टार सलमान खान सर आज एशिया महादेश के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक. बहुत ही गर्व की बात है'.
फिटनेस कोच डीन पांडे सलमान खान की करीबी फैमिली फ्रेंड हैं. एक दिन पहले उन्होंने सलमा खान के पार्टी की झलक दिखाई. उन्होंने सलमान खान की मां की एक सीरीज शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटियों अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री समेत अपने बच्चों से घिरी हुई एक केक काट रही हैं. इस सीरीज को साझा करते हुए डीन ने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे सलमा आंटी. आप भी मेरी मां की तरह हैं, लव यू सो मच. हमेशा की तरह आज भी हमने बहुत धमाकेदार समय बिताया है'.
सलमान खान का वर्क फ्रंट
सलमान वर्तमान में अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे 2025 में रिलीज किया जाना है. हाल ही में वरुण धवन की लेटेस्ट झलक सामने आई है, जिससे पता चला है कि फिल्म में सलमान खान कैमियो की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.