मुंबई: जेनेलिया देशमुख आज, 5 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 20वीं दशक की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. आज, भले एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूरी बना ली हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अक्सर एंटरटेन करती रहती हैं. एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके कई ऐसे रील्स है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर है. दोनों अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए टाइम टू टाइ रील्स शेयर करते रहते हैं. जेनेलिया और रितेश अपने फैंस को हंसाने के कई फनी रील्स बनाए हैं, जिसमें पति-पत्नी की नोकझोंक, मस्ती-मजाक और डांस की झलक देखने को मिलेगी.
जेनेलिया के बारे में
जेनेलिया डिसूजा आज के ही दिन 1984 में मुंबई में हुआ था. उननरा फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने एक भाषा में नहीं, बल्कि कई भाषाओं में फिल्में की हैं. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का झंडा लहरा चुकी हैं. उन्होंने 2003 में तुझे मेरी कसम से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. लेकिन बाद में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया.
जेनेलिया का यह फैसला उनके लिए सही साबित हुआ. फिल्म इंडस्ट्री में सफलता मिलने के बाद जेनेलिया ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड-एक्टर रितेश देशमुख से 3 फरवरी 2012 को शादी की. जेनेलिया-रितेश की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से लेकर ऑफ-स्क्रीन मस्ती तक, लोगों को काफी पसंद आता है. कपल की रील्स भी सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती है. कपल के दो बच्चे है, जिनका ना है- रियान और राहिल.
टॉप 5 फिल्में
जाने तू…या जाने ना (2008), वेद (2022), बोम्मारिलु (2006), चेन्नई कधल (2006), फोर्स (2011).