हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति और एक्टर अंगद बेदी आज 6 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को उनकी स्टार वाइफ नेहा धूपिया ने सुबह-सुबह ही किस देकर विश कर दिया है. जी हां, नेहा ने अपने स्टार और खिलाड़ी हसबैंड के लिए सोशल मीडिया पर एक बर्थडे विशेज पोस्ट छोड़ा है. हसबैंड के नाम इस बर्थडे पोस्ट में नेहा ने रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं.
रोमांटिक तस्वीरों के साथ नेहा ने किया पति को बर्थडे विश
बता दें, नेहा ने आज 6 फरवरी को अपने हसबैंड अंगद बेदी को उनके 41वें बर्थडे पर विश करते हुए चार खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह अपनी पति संग किस करती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर में नेहा आंख बंद कर अपनी पति की बाहों में हैं और फिर दूसरी तस्वीर को कंप्लीट कर पति को गालों पर किस करती दिख रही हैं. पति संग प्यार की इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारे पार्टनर, मेरे रूममेट और मेरे चेक मेट, आपको ढेर सारा प्यार.
अरोड़ा सिस्टर्स समेत फैंस ने भी किया विश
वहीं, नेहा के पोस्ट पर अरोड़ा सिस्टर्स मलाइका और अमृता अरोड़ा ने अंगद बेदी को बर्थडे विश किया है. अमृता ने लिखा है हैप्पी बर्थडे स्पाईडी और मलाइका ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे अंगू'. वहीं, नेहा और अंगद के फैंस इस स्टार कपल की तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं और अंगद के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
कब हुई थी कपल की शादी?
बता दें, साल 2018 में अगंद ने 35 साल की उम्र में 37 साल की एक्ट्रेस नेहा धूपिया से शादी रचाई थी. आज छह साल बाद नेहा 43 तो अंगद 41 साल के हो रहे हैं. वहीं, इस शादी से कपल के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है. बता दें, अंगद बेदी टीम इंडिया के पूर्व किक्रेट बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें : |