मुंबई : गलती से खुद को गोली लगने पर गोविंदा का पहला बयान आया है. गोविंदा आज 1 अक्टूबर की सुबह-सुबह कोलकाता काम से निकल रहे थे. वहीं, एक्टर कपबोर्ड में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर चेक कर रहे थे औ गलती से गोली चलकर उनके पैर में जा लगी. गोविंदा को आनन-फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक्टर का ट्रीटमेंट हो रहा है.
अब एक्टर की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है. गोविंदा की मैनेजर ने भी पुष्टि कर दी है कि एक्टर अब ठीक हो रहे हैं. वहीं, खुद के गलती से गोली लगने पर गोविंदा ने अपने चाहने वालों की चिंता कम करते हुए अपना पहला बयान दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना वॉयस नोट छोड़ा है, जिसमें वह फैंस और चाहनेवालों समेत डॉक्टर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
#Govinda's Audio message after the incident pic.twitter.com/s84lHeFOMi
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) October 1, 2024
गोविंदा का बयान
गोविंदा ने एक वॉयस नोट छोड़ा है, जिसमें एक्टर की दर्दभरी आवाज सुनाई दे रही है. अपने बयान में एक्टर ने फैंस से कहा है कि वह ठीक हो रहे हैं. गोविंदा ने कहा, 'नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद, गुरू की कृपा की वजह ठीक हूं, गोली लगी थी पर वो निकाल दी गई, मैं यहां के डॉक्टर का धन्यवाद करना चाहता हूं, आप सभी का धन्यवाद'.
#UPDATE | Actor and Shiv Sena leader Govinda was getting ready to leave for Kolkata. He was keeping his licensed revolver in the cupboard when it fell from his hand and a bullet got fired which hit his leg. The doctor has removed the bullet and his condition is fine. He is in the… https://t.co/iBtEcngdoA
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Actor and Shiv Sena leader Govinda has been taken to the nearest hospital after he was accidentally shot in the leg by his own revolver this morning, says a senior Mumbai Police official
— ANI (@ANI) October 1, 2024
More details awaited.
(file pic) pic.twitter.com/SBqnMcDgoA
क्या बोलीं गोविंदा की मैनेजर?
बता दें, गोविंदा से पहले उनकी मैनेजर शशि सिन्हा ने एक्स हैंडल पर एक बयान शेयर किया था, जिसमें लिखा था 'गोविंदा सर आज सुबह 4.45 कोलकाता के लिए तैयार हो रहे थे और वह अपनी रिवॉल्वर चेक कर रही रहे थे कि गोली चल पड़ी और उनके पैर में जा लगी, डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और अब वह रिकवर हो रहे हैं'.
ये भी पढे़ं : गोविंदा को लगी गोली, डॉक्टर ने पैर से निकाली बुलेट, जानें अब कैसी 'हीरो नंबर 1' की तबीयत - Govinda Shooting Incident |