ETV Bharat / entertainment

बर्थडे से पहले थलापति विजय का फैंस को तोहफा, कल रिलीज होगा फिल्म का दूसरा गाना, देखें पोस्टर - Chinna Chinna Kangal - CHINNA CHINNA KANGAL

GOAT Second Single Chinna Chinna Kangal : साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने 50वें बर्थडे से पहले फैंस को आज एक नया तोहफा पेश किया है. एक्टर ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म गोट (G.O.A.T) से दूसरे गाना का एलान किया है और एक फैमिली फोटो भी शेयर किया है.

Chinna Chinna Kangal
थलापति विजय का फैंस को तोहफा (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 12:26 PM IST

हैदराबाद : थलापति विजय कल 22 जून को अपना 50वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने अपने फैंस को अपनी नई फिल्म (G.O.A.T) से नया तोहफा पेश किया है. आज 21 जून की सुबह फिल्म (G.O.A.T) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर जानकारी दी थी कि आज विजय के फैंस के लिए कुछ एक्साइटिंग आने वाला है. अब विजय के बर्थडे से एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म से दूसरे गाने 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' की जानकारी देते हुए इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है.

सॉन्ग 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' कल इतने बजे होगा रिलीज

विजय ने आज 21 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक्शन फिल्म (G.O.A.T) के दूसरे गाने 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' की डिटेल शेयर की है. 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' सॉन्ग कल 22 जून को एक्टर के 50वें बर्थडे पर शाम 6 बजे रिलीज होगा. सॉन्ग 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' को युवन शंकर राजा ने कंपोज किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

विजय स्टारर फिल्म (G.O.A.T) के लिए फैंस को अभी थोड़ा और लंबा इंतजार करना होगा. वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म में विजय के साथ-साथ मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, मालविका शर्मा, राघव लॉरेंस और सुदीप किच्चा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म मौजूदा साल की 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, विजय इससे पहले एक्शन फिल्म 'लियो' में दिखे थे. फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म में विजय के साथ उनकी पुरानी को-एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को देखा गया था और फिल्म में संजय दत्त ने भी बड़ा अहम रोल प्ले किया था. अब विजय अपने फैंस को फिल्म G.O.A .T से उससे भी ज्यादा रोमांच देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'थलापति' विजय की 20 साल पुरानी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, रि-रिलीज होने पर कमाए इतने करोड़ - Ghilli


'थलापति' विजय ने अपकमिंग फिल्म GOAT के लिए खुद गाए 2 गाने, इनके बारे में यहां जानें - Thalapathy Vijay GOAT

हैदराबाद : थलापति विजय कल 22 जून को अपना 50वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इससे पहले एक्टर ने अपने फैंस को अपनी नई फिल्म (G.O.A.T) से नया तोहफा पेश किया है. आज 21 जून की सुबह फिल्म (G.O.A.T) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर जानकारी दी थी कि आज विजय के फैंस के लिए कुछ एक्साइटिंग आने वाला है. अब विजय के बर्थडे से एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म से दूसरे गाने 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' की जानकारी देते हुए इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है.

सॉन्ग 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' कल इतने बजे होगा रिलीज

विजय ने आज 21 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक्शन फिल्म (G.O.A.T) के दूसरे गाने 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' की डिटेल शेयर की है. 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' सॉन्ग कल 22 जून को एक्टर के 50वें बर्थडे पर शाम 6 बजे रिलीज होगा. सॉन्ग 'चिन्ना-चिन्ना कंगल' को युवन शंकर राजा ने कंपोज किया है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

विजय स्टारर फिल्म (G.O.A.T) के लिए फैंस को अभी थोड़ा और लंबा इंतजार करना होगा. वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म में विजय के साथ-साथ मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत, मालविका शर्मा, राघव लॉरेंस और सुदीप किच्चा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म मौजूदा साल की 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, विजय इससे पहले एक्शन फिल्म 'लियो' में दिखे थे. फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस फिल्म में विजय के साथ उनकी पुरानी को-एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को देखा गया था और फिल्म में संजय दत्त ने भी बड़ा अहम रोल प्ले किया था. अब विजय अपने फैंस को फिल्म G.O.A .T से उससे भी ज्यादा रोमांच देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

'थलापति' विजय की 20 साल पुरानी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, रि-रिलीज होने पर कमाए इतने करोड़ - Ghilli


'थलापति' विजय ने अपकमिंग फिल्म GOAT के लिए खुद गाए 2 गाने, इनके बारे में यहां जानें - Thalapathy Vijay GOAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.