ETV Bharat / entertainment

WATCH: स्टारडम से सफल बिजनेस तक, ग्लोबल फ्रेट समिट में शाहरुख खान ने दिया सक्सेस मंत्र - GLOBAL FREIGHT SUMMIT

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज दुबई के ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए है. समिट से 'किंग खान' का वीडियो सामने आया है.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 19, 2024, 2:21 PM IST

हैदराबाद: शाहरुख खान का आज (19 नवंबर को) सुबह दुबई एक्जीबिशन सेंटर, एक्सपो सिटी के ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए. इवेंट में आए लोगों ने सुपरस्टार का जोरदार स्वागत किया. इवेंट में किंग खान ने बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक के अहम मुद्दों पर चर्चाएं कीं.

यूरोन्यूज मिडिल ईस्ट ब्यूरो चीफ जेन विदरस्पून ने इस इवेंट का संचालन किया, जिसमें किंग खान गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. किंग खान ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इवेंट में एसआरके ने लोगों को 'बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक - चाहे वो ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन की लर्निंग की हो, अहम मुद्दों पर बात की.

किंग खान जैसे ही मंच पर पहुंचते हैं, लोग जोर से ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं. अपने कॉमिक बातों से लोगों को खुश करने वाले शाहरुख खान ने मंच पर पहुंचते ही मजाक में कहा, ये मेरे लिए बहुत जल्दी मॉर्निंग है. लेकिन डीपी वर्ल्ड और मेरे दोस्त सुल्तान थैंक्यू, मुझे यहां बुलाने के लिए और आप सभी का इतनी सुबह यहां आने के लिए थैंक्यू'.

समिट में पहुंचे लोगों के लिए यह सेशन काफी इंस्पायरिंग और मास्टरक्लास साबित हुआ, क्योंकि शाहरुख ने अपने सुपरस्टारडम के पीछे के अनुशासन और अन्य चीजों के बारे में जानकारी साझा की.

इवेंट में जवान स्टार ने हार्ड वर्क पर जोर देते हुए कहा, अगर आप एक ब्रांड बनना चाहते हैं तो उम्मीदों का बोझ आपके कंधों पर होना चाहिए. रात-दिन काम करो, सोओ मत, फिर सुबह-सुबह डीपी वर्ल्ड में आ जाओ. मैंने आज बहुत मेहनत की'.

यंगर सेल्फ पर किंग खान का रिएक्शन
इवेंट में किंग खान अपने बेटे आर्यन और सुहाना का उदाहरण देते हुए युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'मेरा बेटा 27 साल का है, बेटी साढ़े तेइस साल की है और एक और बेटा है जो 11 साल का है. जब मैं उनसे बातें करता हूं मुझे महसूस होता है कि जब मैं 25-26 साल का था तब मैंने कई फैसले लिए थे. लेकिन मैं उन्हें अपने एक्सपीरियंस के नजरिये से देखूं तो अब उन्हें नहीं लेता. और शायद अगर मैं तब नहीं लेता, तो मैं उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता जहां मैं पहुंचा हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे यंगर सेल्फ को कोई एडवाइज नहीं दी जाती'. इवेंट में सुपरस्टार ने कई अन्य मुद्दों पर बात की.

इवेंट के दौरान किंग खान अपना सिग्नेचर पोज देते हुए दिखें. किंग खान ने अपने खास पोज से शो में चार चांद लगा दिए, इस बार उन्हें कोई कॉम्प्लिकेटेड डांस स्टेप न मिलने से राहत मिली. उन्होंने ऑडियंस का दिल से आभार व्यक्त किया और क्लासिक अंदाज में 'लव यू' कहकर सभी का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: शाहरुख खान का आज (19 नवंबर को) सुबह दुबई एक्जीबिशन सेंटर, एक्सपो सिटी के ग्लोबल फ्रेट समिट में शामिल हुए. इवेंट में आए लोगों ने सुपरस्टार का जोरदार स्वागत किया. इवेंट में किंग खान ने बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक के अहम मुद्दों पर चर्चाएं कीं.

यूरोन्यूज मिडिल ईस्ट ब्यूरो चीफ जेन विदरस्पून ने इस इवेंट का संचालन किया, जिसमें किंग खान गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. किंग खान ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इवेंट में एसआरके ने लोगों को 'बॉलीवुड सुपरस्टारडम से लेकर बिजनेस सक्सेस तक - चाहे वो ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन की लर्निंग की हो, अहम मुद्दों पर बात की.

किंग खान जैसे ही मंच पर पहुंचते हैं, लोग जोर से ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं. अपने कॉमिक बातों से लोगों को खुश करने वाले शाहरुख खान ने मंच पर पहुंचते ही मजाक में कहा, ये मेरे लिए बहुत जल्दी मॉर्निंग है. लेकिन डीपी वर्ल्ड और मेरे दोस्त सुल्तान थैंक्यू, मुझे यहां बुलाने के लिए और आप सभी का इतनी सुबह यहां आने के लिए थैंक्यू'.

समिट में पहुंचे लोगों के लिए यह सेशन काफी इंस्पायरिंग और मास्टरक्लास साबित हुआ, क्योंकि शाहरुख ने अपने सुपरस्टारडम के पीछे के अनुशासन और अन्य चीजों के बारे में जानकारी साझा की.

इवेंट में जवान स्टार ने हार्ड वर्क पर जोर देते हुए कहा, अगर आप एक ब्रांड बनना चाहते हैं तो उम्मीदों का बोझ आपके कंधों पर होना चाहिए. रात-दिन काम करो, सोओ मत, फिर सुबह-सुबह डीपी वर्ल्ड में आ जाओ. मैंने आज बहुत मेहनत की'.

यंगर सेल्फ पर किंग खान का रिएक्शन
इवेंट में किंग खान अपने बेटे आर्यन और सुहाना का उदाहरण देते हुए युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'मेरा बेटा 27 साल का है, बेटी साढ़े तेइस साल की है और एक और बेटा है जो 11 साल का है. जब मैं उनसे बातें करता हूं मुझे महसूस होता है कि जब मैं 25-26 साल का था तब मैंने कई फैसले लिए थे. लेकिन मैं उन्हें अपने एक्सपीरियंस के नजरिये से देखूं तो अब उन्हें नहीं लेता. और शायद अगर मैं तब नहीं लेता, तो मैं उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता जहां मैं पहुंचा हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मेरे यंगर सेल्फ को कोई एडवाइज नहीं दी जाती'. इवेंट में सुपरस्टार ने कई अन्य मुद्दों पर बात की.

इवेंट के दौरान किंग खान अपना सिग्नेचर पोज देते हुए दिखें. किंग खान ने अपने खास पोज से शो में चार चांद लगा दिए, इस बार उन्हें कोई कॉम्प्लिकेटेड डांस स्टेप न मिलने से राहत मिली. उन्होंने ऑडियंस का दिल से आभार व्यक्त किया और क्लासिक अंदाज में 'लव यू' कहकर सभी का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.