ETV Bharat / entertainment

कमल हासन की 'इंडियन 2' का प्री-रिलीज इवेंट, जानें कब और कहां होगा, फ्री में होगी एंट्री - Indian 2 Pre Release Event - INDIAN 2 PRE RELEASE EVENT

Indian 2 Pre Release Event : साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 का प्री रिलीज इवेंट होने जा रहा है. यहां जानें इंडियन 2 का प्री-रिलीज इवेंट कब और कहां होने जा रहा है.

Senapathy Kamal Haasan
साउथ सुपरस्टार कमल हासन (IMAGE- IANS/MOVIE POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 6, 2024, 12:31 PM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इंडियन 2 काफी लंबे अरसे चर्चा में है. कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर को फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल बनाने में पूरे 28 साल लगे हैं. अब कमल हासन के फैंस को फिल्म 'इंडियन 2' का बेसब्री से इंतजार है. 'इंडियन 2' आगामी 12 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट होगा, जिसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है.

कब और कहां होगा इंडियन 2 का प्री-रिलीज इवेंट?

इंडियन 2 के मेकर्स लाइका प्रोड्क्शंस ने आज 6 जुलाई को इंडियन 2 के प्री-रिलीज इवेंट की जानकारी दी है. इंडियन 2 का प्री-रिलीज इवेंट 7 जुलाई 2024 की शाम 6 बजे हैदराबाद के एन कंवेंशन सेंटर में होने जा रहा है. इस पोस्ट को शेयर कर लाइका प्रोड्क्शंस ने लिखा है, इंडियन 2 के हैदराबाद में होने जा रहे प्री-रिलीज इवेंट में हमारे सेनापति से मिलिए, नीचे गए लिंक पर क्लिक कर अपना फ्री पास बुक करें.

फिल्म के बारे में

इंडियन 2 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें कमल हासन को अलग-अलग अवतार में भ्रष्टाचार का खात्मा करते देखा जा रहा है. फिल्म इंडियन 2 में शंकर ने एक बार फिर देश में मौजूद भ्रष्टाचार की पोल को खोलने का काम किया है. शंकर की तकरीबन फिल्में राजनीतिक भ्रष्टाचार, लचर सरकारी सिस्टम और नागरिक जिम्मेदारी पर बेस्ड होती हैं. अब देखना है कि इंडियन 2 दर्शकों की नजर में पास होती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें :

कमल हासन की 'इंडियन 2' का 'कैलेंडर सॉन्ग' रिलीज, सुनते ही झूमने पर हो जाएंगे मजबूर - Kamal Haasan Indian 2


'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024


'इंडियन 2' में 5 बदलाव, कमल हासन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने किया पास, ये है मूवी का रनटाइम - Indian 2


हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इंडियन 2 काफी लंबे अरसे चर्चा में है. कमल हासन और फिल्म के डायरेक्टर एस. शंकर को फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल बनाने में पूरे 28 साल लगे हैं. अब कमल हासन के फैंस को फिल्म 'इंडियन 2' का बेसब्री से इंतजार है. 'इंडियन 2' आगामी 12 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. इससे पहले फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट होगा, जिसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है.

कब और कहां होगा इंडियन 2 का प्री-रिलीज इवेंट?

इंडियन 2 के मेकर्स लाइका प्रोड्क्शंस ने आज 6 जुलाई को इंडियन 2 के प्री-रिलीज इवेंट की जानकारी दी है. इंडियन 2 का प्री-रिलीज इवेंट 7 जुलाई 2024 की शाम 6 बजे हैदराबाद के एन कंवेंशन सेंटर में होने जा रहा है. इस पोस्ट को शेयर कर लाइका प्रोड्क्शंस ने लिखा है, इंडियन 2 के हैदराबाद में होने जा रहे प्री-रिलीज इवेंट में हमारे सेनापति से मिलिए, नीचे गए लिंक पर क्लिक कर अपना फ्री पास बुक करें.

फिल्म के बारे में

इंडियन 2 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें कमल हासन को अलग-अलग अवतार में भ्रष्टाचार का खात्मा करते देखा जा रहा है. फिल्म इंडियन 2 में शंकर ने एक बार फिर देश में मौजूद भ्रष्टाचार की पोल को खोलने का काम किया है. शंकर की तकरीबन फिल्में राजनीतिक भ्रष्टाचार, लचर सरकारी सिस्टम और नागरिक जिम्मेदारी पर बेस्ड होती हैं. अब देखना है कि इंडियन 2 दर्शकों की नजर में पास होती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें :

कमल हासन की 'इंडियन 2' का 'कैलेंडर सॉन्ग' रिलीज, सुनते ही झूमने पर हो जाएंगे मजबूर - Kamal Haasan Indian 2


'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024


'इंडियन 2' में 5 बदलाव, कमल हासन की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने किया पास, ये है मूवी का रनटाइम - Indian 2


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.