हैदराबाद : स्त्री 2, वेदा और खेल-खेल में इस वक्त सिनेमाघरों में लगी हुई है. इनमे सबसे ज्यादा जलवा फिल्म स्त्री 2 दिखा रही है. तीनों ही फिल्म एक ही दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. ऐसे में बीते दो हफ्तों से कोई फिल्म नहीं रिलीज हुई है. अब आगामी 30 अगस्त (शुक्रवार) को थिएटर्स पर फिल्मों का भंडार लगने वाला है. दरअसल, हिंदी सिनेमा की 7 दमदार फिल्में री-रिलीज होने जा रही हैं. आइए जानते हैं इनके नाम.
गैंग्स ऑफ वासेपुर
मनोज वाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम ड्रामा फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 30 अगस्त को थिएटर्स में री-रिलीज होने जा रही है. फिल्म के दोनों पार्ट एक ही दिन रिलीज होने जा रहे हैं.
तुम्बाड
सोहम शाह और ज्योति मासले स्टारर फिल्म तुम्बाड (2018) एक बार फिर थिएटर्स में दस्तक दे रही है. रही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है.
रहना है तेरे दिल में
गौतम वासुदेव मेनन के निर्देशन वाली फिल्म रहना है तेरे दिल में भी लिस्ट में शामिल हैं. आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म रहना है तेरे दिल में एक लव स्टोरी फिल्म है, जो सुपरहिट साबित हुई थी.
थिएटर्स में लगी हैं ये फिल्में
रॉकस्टार, लैला मजनू, राजा बाबू, दंगल, हम आपके हैं कौन फिल्में बीते दिनों थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जो अभी भी देखा जा सकती हैं.
फ्रेश रिलीज
बिन्नी और एंड फैमिली
एकता कपूर की फिल्म बिन्नी एंड फैमिली भी 30 अगस्त को रिलीज होनी थी. लेकिन अब यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी. द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, कोटेशन गैंग, ए वेडिंग स्टोरी कुछ फ्रेश फिल्में हैं, जो 30 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. वहीं, 6 सितंबर को साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम स्टारर माइथोलॉजीकल फिल्म तंगलान हिंदी में रिलीज हो रही है.
|