ETV Bharat / entertainment

दशहरा पर 'गदर 2' के डायरेक्टर ने किया 'वनवास' का एलान, शेयर किया फिल्म का टीजर

'गदर 2' की अपार सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा ने अगली फिल्म वनवास की घोषणा की है. जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Anil Sharma Announces Vanvaas
अनिल शर्मा ने किया 'वनवास' का एलान (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 12, 2024, 1:01 PM IST

मुंबई: सनी देओल स्टारर गदर 2 की शानदार सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म वनवास की घोषणा की. उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट दशहरे के अवसर पर की. अनिल शर्मा ने वनवास की घोषणा एक वीडियो के साथ की जिसमें लिखा- 'अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास'. अनिल ने फिल्म की पहली झलक शेयर की. जिस पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.

अनिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो

अनिल शर्मा ने वनवास का अनाउंसमेंट एक वीडियो के साथ किया. जिसमें राम राम गीत भी शामिल है जो हमें अलग ही दुनिया में लेकर जाता है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, 'परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म , वनवास. आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दें. वनवास के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, 'रामायण और वनवास, एक ही तरह का एक अलग रूप है जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास करवाते हैं. कलयुग की रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास'.

ये स्टार्स आएंगे वनवास में नजर

अनिल शर्मा की वनवास में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, राजपाल यादव, खुशबू सुंदर, जैसे कलाकार शामिल हैं. अनिल शर्मा ने वनवास को 'इमोशन का गदर' कहा है. फैंस ने अनिल के इस अनाउंसमेंट पर खूब कमेंट्स किए. एक ने लिखा- कब रिलीज होगी ये तो पता ही नहीं चला. एक ने कमेंट किया-वाह किया टीजर है मजा आ गया सर, बहुत एक्साइटेड हैं हम देखने के लिए. एक ने लिखा- लव द दीजर सर.

अनिल शर्मा ने गदर एक प्रेम कथा, द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई - गदर: एक प्रेम कथा (2001), द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003), अपने (2007), और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी पिछली रिलीज गदर 2 थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित, वनवास जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सनी देओल स्टारर गदर 2 की शानदार सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म वनवास की घोषणा की. उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट दशहरे के अवसर पर की. अनिल शर्मा ने वनवास की घोषणा एक वीडियो के साथ की जिसमें लिखा- 'अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास'. अनिल ने फिल्म की पहली झलक शेयर की. जिस पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.

अनिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो

अनिल शर्मा ने वनवास का अनाउंसमेंट एक वीडियो के साथ किया. जिसमें राम राम गीत भी शामिल है जो हमें अलग ही दुनिया में लेकर जाता है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, 'परिवार के लिए एक पारिवारिक फिल्म , वनवास. आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दें. वनवास के बारे में बात करते हुए निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, 'रामायण और वनवास, एक ही तरह का एक अलग रूप है जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास करवाते हैं. कलयुग की रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास'.

ये स्टार्स आएंगे वनवास में नजर

अनिल शर्मा की वनवास में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, राजपाल यादव, खुशबू सुंदर, जैसे कलाकार शामिल हैं. अनिल शर्मा ने वनवास को 'इमोशन का गदर' कहा है. फैंस ने अनिल के इस अनाउंसमेंट पर खूब कमेंट्स किए. एक ने लिखा- कब रिलीज होगी ये तो पता ही नहीं चला. एक ने कमेंट किया-वाह किया टीजर है मजा आ गया सर, बहुत एक्साइटेड हैं हम देखने के लिए. एक ने लिखा- लव द दीजर सर.

अनिल शर्मा ने गदर एक प्रेम कथा, द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई - गदर: एक प्रेम कथा (2001), द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003), अपने (2007), और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है. उनकी पिछली रिलीज गदर 2 थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. अब अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित, वनवास जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.