मुंबई : फ्रांस के कान्स शहर में 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल जारी है. दुनियाभर में पॉपुलर इस इवेंट ने अपने दो दिन पूरे कर लिए हैं. बीती 14 मई को शुरू हुए इस इवेंट में सेलेब्स के साथ-साथ फिल्मों की भी स्क्रीनिंग हो रही है. इसमें से एक हॉलीवुड फिल्म 'फ्यूरीओसा: ए मैड मैक्स सागा' की भी स्क्रीनिंग हुई. 'थोर' फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ और अनाया टेलर जॉय स्टारर फिल्म को कान्स में खूब सराहा गया और इसे स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला है.
बता दें, जियॉर्ज मिलर ने पूरे नौ साल बाद फिल्म का सीक्वल 'फ्यूरीओसा : ए मैड मैक्स सागा' तैयार किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कान्स में 'फ्यूरीओसा : ए मैड मैक्स सागा' की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों ने रोमांच का नया अनुभव लिया. स्क्रीनिंग पर मौजूद दर्शकों को यह एक्शन से लबरेज फिल्म बेहद पसंद आई. वहीं, 'फ्यूरीओसा : ए मैड मैक्स सागा' को यहां 7 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
कान्स ऑथोरिटी ने भी फिल्म के डायरेक्टर जियॉर्ज मिलर और इसकी पूरी स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की. वहीं, स्क्रीनिंग के दौरान टेलर जॉय और हेम्सवर्थ ने दर्शकों के बीच जाकर उनसे बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली. इतना ही नहीं फिल्म पर मिले रिस्पॉन्स से खुश होकर स्टार कास्ट ने कैमरों को भी चूमा और इस दौरान उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी छलक रहे थे.
वहीं, स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने ऑडियंस को संबोधित करते हुए कहा, 'हमनें इस फिल्म पर खूब मेहनत की है और यह देखकर बहुत अच्छा लगा है कि आप लोगों ने इसे शानदार रिस्पॉन्स दिया है'.
फिल्म में टेलर-जॉय को 'इंप्रेटर फ्यूरीओसा' के रोल में देखा जाएगा है. इस रोल को फिल्म के पहले पार्ट 'फ्यूरी रोड' में थिरोन कर चुके हैं. वहीं, थिरोन ने अपने रोल के दूसरे वर्जन पर अपनी खुशी जाहिर की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
क्या है कहानी और भारत में कब होगी रिलीज?
यह फिल्म सर्वनाश के बाद की दुनिया पर बेस्ड है और लगभग 18 सालों की अवधि में घटित होती है. फिल्म में टॉम बर्के, नैथन जोन्स और जोश हेल्मन अहम रोल में दिखेंगे. भारत में यह फिल्म 23 मई को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : |