हैदराबाद : किस्मत भी क्या चीज है....जब चमकती है तो एकदम आसमान की सैर करा देती है. साल 2024 में हम कुछ ऐसे एक्टर्स की लिस्ट आपके सामने लाए हैं, जिन्हें कड़े संघर्स के बाद रातों-रात सक्सेस की मुंह दिखाई का मौका मिला. इसमें रणबीर कपूर की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का नाम भी शामिल है. ईटीवी भारत की इस खास स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन आम कलाकारों के बारे में जो अब सिनेप्रेमियों के लिए अब खास बन गए हैं.
तृप्ति डिमरी
तृप्ति डिमरी, जो कि 900 करोड़ कमाने वाली फिल्म 'एनिमल' में 15 मिनट का छोटा सा रोल कर दर्शकों की नजरों में चढ़ गई हैं. फिल्म की सक्सेस के साथ-साथ तृप्ति 'नेशनल क्रश' भी बन गई हैं. अब तृप्ति की झोली में कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' और राजकुमार राव संग 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' है. साथ ही साउथ सिनेमा में भी तृप्ति की डिमांड हैं. कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में वह आइटम नंबर करने जा रही हैं.
ताहा शाह
भारत की सबसे महंगी वेब-सीरीज मानी जा रही 'हीरामंडी- द डायमंड बाजार' फेम एक्टर ताहा शाह का नाम भी शामिल है. ताहा शाह दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल के रिश्तेदार हैं. ताहा शाह साल 2011 से फिल्म इंडस्ट्री में हैं. 'लव दा दी एंड' (2011) में उन्हें देखा गया था. इसके बाद गिप्पी, बरखा, बार-बार देखो और कब्जा जैसी फिल्मों के बाद भी उन्हें पहचान नहीं मिली है, लेकिन 'हीरामंडी' से वह कोहिनूर बनकर निकले हैं.
मेधा शंकर
अक्टूबर 2023 में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' नहीं देखी तो इसका मतलब आपको पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं है. विक्रांत मैसी के साथ इस फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस मेधा शंकर का भोला भाला चेहरा दर्शकों की आंखों में बस गया है. फिर आज के जमाने में चुटकी में बॉयफ्रेंड को छोड़ जाने वाली लड़कियों के मुंह पर तमाचा मारने वाला मेधा शंकर का रोल फिल्म की सबसे बड़ी जान है. फिल्म देश ही नहीं विदेश में भी खूब सराही गई है. मेधा शंकर ने आईपीएस मनोज शर्मा की गर्लफ्रेंड से पत्नी बनीं श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया है, जिसकी वजह से मेधा आज के नौजवानों के दिलों में राज कर गई हैं.
प्रतिभा रांटा
मैं कहता हूं एक बार 'लापता लेडीज' देखो. यह फिल्म नहीं बल्कि इमोशंस, त्याग और बिछड़न की तड़प की भट्टी में भुनकर निकली वो लाल ईंट हैं, जो घर के साथ-साथ हमारे सपने और हौंसलों को भी मजबूत करती है. इस फिल्म में वैसे तो हर किरदार ने अपने रोल में जान फूंकी हैं, लेकिन इस फिल्म का जो रियल हीरो है, वो हैं एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा. इनका रोल ही पूरी फिल्म को चलाता है. यही कारण है कि अपने रोल को अच्छे से समझकर प्रतिभा ने अपनी एक्टिंग की प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यही वजह थी कि उन्हें संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' में उन्हें शमा नाम की छोटी सी भूमिका में देखा गया, जिसने पूरी सीरिज को रौशन करने का काम किया है. प्रतिभा एक थिएटर आर्टिस्ट हैं, ऐसे में उनकी प्रतिभा पर शक की कोई गुंजाइश नहीं बचती है. प्रतिभा मिस मुंबई (2018) रह चुकी हैं.