ETV Bharat / entertainment

WATCH : 109.7 Kg से 83 Kg, जयदीप अहलवात का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, बॉडी देख फैंस संग सेलेब्स भी शॉक्ड - Jaideep Ahlawat - JAIDEEP AHLAWAT

Jaideep Ahlawat Impressive Weight Loss Journey : बॉलीवुड फिल्मों में कैरेक्टर रोल प्ले करने वाले एक्टर जयदीप अहलावत ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से ना केवल फैंस बल्कि सेलेब्स को भी चौंका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 11:29 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर और वेब-सीरीज के बादशाह जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म महाराज से चर्चा में हैं. फिल्म महाराज से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में जयदीप अहलावत एक धार्मिक रोल में देखा जा रहा है. इस रोल में ढलने के लिए जयदीप ने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है.

5 महीने जमकर बहाया पसीना

जयदीप ने सोशल मीडिया पर आकर खुद अपने फैंस को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की शॉकिंग झलक दिखलाई है. एक्टर ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने महज 5 महीनों में जिम में पसीना बहाकर 26 किलो से ज्यादा वजन घटाया है. जयदीप ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर में उनका पेट निकला हुआ है और दूसरी तस्वीर में उनके सिक्स पैक एब्स दिख रहे हैं.

26 किलो वजन घटाया

अब जयदीप अहलावत के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर खूब लाइक आ रहे हैं. बता दें, फिल्म महाराज में एक पुजारी का रोल करने के लिए उन्होंने इतना हार्डवर्क किया है. एक्टर ने बताया है कि उनका शारीरिक वजन 109.7 किलो था और वर्कआउट के बाद 83 किलो है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 109.7 किलो से 83 किलो पांच महीने में. महाराज की भूमिका के लिए यह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन है. मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रज्वल सर का धन्यवाद. प्रज्वल ने भी खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जयदीव डंबल सेट करते दिख रहे हैं.

फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शॉक्ड

अब जयदीप के इस हार्डवर्क पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, सलाम है आपको. एक और फैन लिखता है, असंभव..असंभव'. एक और यूजर लिखता है कि लीड एक्टर के साथ-साथ अब फिल्मों में विलेन के लिए भी यह करना अनिवार्य हो गया है'. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लिखती हैं, शानदार. एक्टर बख्तियार ईरानी ने लिखा है, जहां शुरू हुए वहीं पर वापस बस कॉन्टेकट लेंस और ग्लास की कमी है.वर्कफ्रंट की बात करें तो जयदीप को जाने जान, पाताल लोग, ब्लडी ब्रदर्स, द ब्रोकन न्यूज, बार्ड ऑफ ब्लड जैसी वेब सीरीज में शानदार रोल करने के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें :

'फतेह' के लिए सोनू सूद ने बना ली इतनी दमदार बॉडी, एक्टर ने फ्लॉन्ट किये सिक्स पैक्स एब्स - Sonu Sood


'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट आउट, फिल्म से सामने आया कंगना रनौत का नया पोस्टर - Emergency gets new release


हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर और वेब-सीरीज के बादशाह जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म महाराज से चर्चा में हैं. फिल्म महाराज से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में जयदीप अहलावत एक धार्मिक रोल में देखा जा रहा है. इस रोल में ढलने के लिए जयदीप ने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन भी किया है.

5 महीने जमकर बहाया पसीना

जयदीप ने सोशल मीडिया पर आकर खुद अपने फैंस को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की शॉकिंग झलक दिखलाई है. एक्टर ने अपने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने महज 5 महीनों में जिम में पसीना बहाकर 26 किलो से ज्यादा वजन घटाया है. जयदीप ने अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें एक तस्वीर में उनका पेट निकला हुआ है और दूसरी तस्वीर में उनके सिक्स पैक एब्स दिख रहे हैं.

26 किलो वजन घटाया

अब जयदीप अहलावत के फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर खूब लाइक आ रहे हैं. बता दें, फिल्म महाराज में एक पुजारी का रोल करने के लिए उन्होंने इतना हार्डवर्क किया है. एक्टर ने बताया है कि उनका शारीरिक वजन 109.7 किलो था और वर्कआउट के बाद 83 किलो है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 109.7 किलो से 83 किलो पांच महीने में. महाराज की भूमिका के लिए यह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन है. मुझ पर विश्वास करने के लिए प्रज्वल सर का धन्यवाद. प्रज्वल ने भी खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जयदीव डंबल सेट करते दिख रहे हैं.

फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी शॉक्ड

अब जयदीप के इस हार्डवर्क पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, सलाम है आपको. एक और फैन लिखता है, असंभव..असंभव'. एक और यूजर लिखता है कि लीड एक्टर के साथ-साथ अब फिल्मों में विलेन के लिए भी यह करना अनिवार्य हो गया है'. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लिखती हैं, शानदार. एक्टर बख्तियार ईरानी ने लिखा है, जहां शुरू हुए वहीं पर वापस बस कॉन्टेकट लेंस और ग्लास की कमी है.वर्कफ्रंट की बात करें तो जयदीप को जाने जान, पाताल लोग, ब्लडी ब्रदर्स, द ब्रोकन न्यूज, बार्ड ऑफ ब्लड जैसी वेब सीरीज में शानदार रोल करने के लिए जाना जाता है.

ये भी पढ़ें :

'फतेह' के लिए सोनू सूद ने बना ली इतनी दमदार बॉडी, एक्टर ने फ्लॉन्ट किये सिक्स पैक्स एब्स - Sonu Sood


'इमरजेंसी' की नई रिलीज डेट आउट, फिल्म से सामने आया कंगना रनौत का नया पोस्टर - Emergency gets new release


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.