बेंगलुरु: फिल्म इंडस्ट्री फॉर राइट्स एंड इक्वेलिटी (FIRE) ने कावेरी में सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात की और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों द्वारा सामना किए गए यौन उत्पीड़न के मुद्दों पर रिपोर्ट करने के लिए एक रिटायर्ड न्यायाधिश की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का अनुरोध किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम सिद्धारमैया ने उनके अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.
अभिनेता चेतन, एक्ट्रेस श्रुति हरिहरन और नीतू शेट्टी ने सीएम से मुलाकात की और केरल की जस्टिस हेमा समिति की तर्ज पर कर्नाटक में भी एक समिति बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण को रोकने के लिए एक कमेटी बनाने की मांग की. 153 लोगों के हस्ताक्षर वाला लेटर सरकार तक पहुंच गया है और आज उन्होंने मुख्यमंत्री को याचिका सौंपी है.
मॉलीवुड की हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने केरल में खूब हंगामा मचाया है. मॉलीवुड के कास्टिंग काउच मामलों का काला सच कमेटी ने उजागर किया है. इसी तरह, फिल्म इंडस्ट्री फॉर राइट्स एंड इक्वेलिटी (FIRE) ने कर्नाटक सरकार से सैंडलवुड में महिलाओं द्वारा सामना किए गए यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर रिपोर्ट करने के लिए एक रिटायर्ड न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का अनुरोध किया है. इस मुद्दे पर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और विभिन्न क्षेत्रों के 153 नामी व्यक्तियों ने पहले ही याचिका पर हस्ताक्षर करके अपना सपोर्ट दिखा चुके हैं.
जिसमें सुदीप, किशोर, दिगंत, सिही काही चंद्रू, विनय राजकुमार, अभिनेत्री पूजा गांधी, नीतू शेट्टी, श्रुति हरिहरन, ऐंद्रिता रे, अमृता अयंगर, चैत्रा जे, निदेशक बी. सुरेश, पवनकुमार, चैतन्य केएम, गिरिराज बी. एम, जयतीर्थ, लेखक विजय शंकर, रहमत तारिकेरे, बंजगेरे जयप्रकाश समेत कन्नड़ फिल्म उद्योग के कई कलाकारों, निर्देशकों, राइटर्स ने हस्ताक्षर किए हैं.