मुंबई : टीवी शो 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल कर टीवी की दुनिया में छाई एक्ट्रेस कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को बाय-बाय कह दिया है. कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने की वजह भी बताई है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि अब वह क्या करेंगी. बता दें, एक्ट्रेस ने मुंबई भी छोड़ दिया है और पति के साथ पहाड़ों में बस गई हैं.
कविता कौशिक ने क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री?
रिपोर्ट्स की मानें तो, कविता ने एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने की वजह बताई है. एक्ट्रेस ने बताया है कि वह 30 दिन लगातार काम नहीं कर पाएंगी, इसलिए मैं टीवी में काम नहीं करना है, लेकिन सीरीज और फिल्मों के लिए हमेशा तैयार रहूंगी, लेकिन मैं कोई आम एक्ट्रेस नहीं हूं, जिसे आसानी से कास्ट कर लेगा कोई, मेरी पर्सनैलिटी के हिसाब से कुछ ही रोल्स हैं, मुझे शैतानी रस्में और डायन टीवी शोज के ऑफर आते हैं, लेकिन मैं वैसी लाइफ नहीं जीना चाहती हूं, जैसे 3 साल पहले थी, पहले मैंने पैसों के लिए यह सब किया था.
अब क्या करेंगी कविता कौशिक
बता दें, कविता कौशिक अपने पति रोनित बिस्वास के साथ उत्तराखंड जा चुकी हैं और वहां आयुर्वेद का बिजनेस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपने पति के साथ पहाड़ों में हूं, मैंने मुंबई छोड़ दिया है, मैं मुंबई तभी आती हूं, जब कोई शूट होता है'. एक्ट्रेस ने बाताया कि वह पहले अपने पति के साथ गोवा गई थीं, लेकिन वहां उन्हें गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई, लेकिन उत्तराखंड की वादियों में जन्नत है.
कविता ने बताया कि वह यहां एक बड़े से बंगले में जानवरों के साथ रहती हैं. इस बंगले में बड़ा सा गार्डन है, जहां वह कुछ खेती भी करती हैं. अब एक्ट्रेस यहां गाय और हंस भी पालेंगी. एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें अब यह लाइफस्टाइल पसंद है.