उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. यहां समय-समय पर कई अभिनेता सहित बड़े हस्तियां भी आते रहते हैं और आशीर्वाद लेकर जाते हैं. वहीं रविवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा उज्जैन पहुंची. उज्जैन पहुंचकर उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का बड़ा पर्व है. इस अवसर पर मैं महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के लिए आई हूं.
नंदी को बताई अपनी मनोकामना
फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा रविवार को उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर का आशीर्वाद लिया और गर्भ ग्रह के बाहर से भगवान श्री महाकालेश्वर को जल अर्पित कर उनका अभिषेक किया. पूजन के बाद जयाप्रदा ने नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया और नंदी को उनके कान में अपनी मनोकामना बताई. उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन करने से सब कुछ शुभ होता है.
आज इंदौर एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद श्रीमती जया प्रदा जी से सौजन्य भेंट हुई।@realjayaprada #DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/v74GxTuPCb
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 21, 2024
ये भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंची अर्जन अवार्डी दीपा मलिक, परिवार संग लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद मोहन यादव सरकार को चाहिए 18 हजार करोड़, कहां से पैसा लेकर करेगी उज्जैन में भव्य सिंहस्थ |
सीएम मोहन यादव से की मुलाकात
फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने इंदौर एयरपोर्ट पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. जयप्रदा ने बताया कि बाबा महाकाल में गहरी आस्था है. इसलिए जब भी इंदौर आना होता है, तो मैं भगवान के दर्शन करने आ जाती हूं. वहीं, श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने फिल्म अभिनेत्री का भगवान श्री महाकालेश्वर की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर उनका सम्मान किया.