मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म 'फाइटर' पर्दे से उतरती दिख रही है. फाइटर एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है. फिल्म बीती 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस जैसे बड़े मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 24.60 और वर्ल्डवाइड 37.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म आज 2 फरवरी को अपनी रिलीज के 9वें दिन में चल रही है. वहीं, फाइटर ने 8 दिनों में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं फिल्म 9वें दिन कितनी कमाई कर रही है.
फाइटर की नौवें दिन की कमाई
बता दें, फाइटर ने आठवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों का कुल कलेक्शन 146.25 करोड़ रुपये हो गया है और वहीं, फिल्म 9वें दिन 5 करोड़ का कलेक्शन कर रही है, जिससे फिल्म 15 करोड़ रुपये कमा लेगी. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 255 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फाइटर ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें, आज 2 फरवरी को फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है.
फाइटर के बारे में
फाइटर को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख अहम रोल में हैं. वहीं, सिद्धार्थ की यह फिल्म इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. सिद्धार्थ ने फिल्म के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर धीमा प्रदर्शन करने पर अपनी चुप्पी भी तोड़ चुके हैं.
नीचे दिए गये लिंक में जानें फाइटर के 'फ्लॉप' कलेक्शन पर क्या बोले सिद्धार्थ....