मुंबई: देशभक्ति और देश के सुपरहीरोज की स्टोरी के साथ ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण स्टारर बॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म 'फाइटर' आज सिनेमाघरों में अपनी शानदार अंदाज में दस्तक दे चुकी है. ऐसे में फिल्म प्रमोशन को लेकर एक्साइटेड फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन एक-एक पल को एंजॉय करने में लगे हैं. इस बीच फाइटर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने टीम मेंबर का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. यहां देखिए ऋतिक ने किस अंदाज में अपने फाइटर का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
हैप्पी बर्थडे मेरे फाइटर
बता दें कि अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर कर ऋतिक रोशन ने खूबसूरत नोट भी लिखा. वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा 'उस आदमी को जन्मदिन की शुभकामनाए, जो मेरे पंखों के नीचे की हवा है! यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि आप मेरी टीम का हिस्सा हैं सुशील...क्या हम हमेशा एक साथ उड़ सकते हैं. 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे फाइटर, लव यू सुशील शर्मा'.
इस बीच बता दें कि ऋतिक रोशन की 'फाइटर' आज (25 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इससे पहले बुधवार का दिन ऋतिक रोशन के लिए काफी व्यस्त भरा रहा. फिल्म की दो जगह एक दिल्ली में और एक मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की. 'फाइटर' की रिलीज से एक दिन पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए फाइटर की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी थी. स्क्रीनिंग में ऋतिक-दीपिका के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और एक्टर अनिल कपूर भी शामिल हुए.