ETV Bharat / entertainment

FCTWEI ने बंगाल में लॉन्च की सुरक्षा बंधु कमेटी, हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला - Suraksha Bandhu Committee - SURAKSHA BANDHU COMMITTEE

Suraksha Bandhu Committee: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे मी टू मूवमेंट के बीच बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी महिला कलाकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बंधु कमेटी लॉन्च की है.

Suraksha Bandhu Committee
सुरक्षा बंधु कमेटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 31, 2024, 7:56 PM IST

कोलकाता: मनोरंजन जगत में एक के बाद एक अभिनेत्रियों के साथ तरह-तरह से यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी के चलते हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद पहली बार बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ने भी एक जरुरी कदम उठाया है. रिताभरी चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक समिति बनाने की अपील की है, जहां अभिनेत्रियां शिकायत दर्ज करा सकें. महिला मंच फॉर स्क्रीन वर्कर्स ने महिला सुरक्षा समिति की मांगों को सामने रखते हुए एक पत्र भी तैयार किया है. याचिका टेली एकेडमी के अध्यक्ष, ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ सिनेवुमेन एंड टेक्निशियंस ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष को संबोधित की गई थी. फिर 'फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस एंड वर्कर्स ऑफ 'पूर्वी भारत' सुरक्षा बंधु समिति के साथ आगे आया और फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने शुक्रवार देर शाम ऑफिशियप तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी घोषणा की.

सुरक्षा बंधु कमेटी की लॉन्च

फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने कमेटी लॉन्च करते हुए कहा, 'यह 'सुरक्षा बंधु समिति' लॉन्च हो चुकी है और शनिवार से लागु कर दी गई है. फेडरेशन महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार का सपोर्ट नहीं करता है. आज तक लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि, कई मामले सुनने को मिले हैं, अब से, अगर ऐसा कुछ होता है, तो शिकायत लिखित रूप में या मेल द्वारा प्रस्तुत की जानी चाहिए. महासंघ शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखेगा. कोई भी महिला सदस्य शूटिंग या प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान किसी भी असुरक्षित स्थिति में किसी भी तरह का दुर्व्यवहार, अभद्र इशारा या व्यवहार का सामना करती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई परेशान करने की कोशिश करता है तो वह तुरंत इस सुरक्षा बंधु समिति के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकती है.

फेडरेशन उठाएगा जरुरी खर्चा

फेडरेशन की इस पहल का कोलकाता पुलिस, कुछ वकीलों और शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने सपोर्ट किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यदि शिकायतकर्ता अदालती खर्च और वकीलों का खर्चा नहीं उठा सकती तो फेडरेशन इसका खर्चा उठाएगा. इस पहल में फेडरेशन को 'ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन' द्वारा समर्थन दिया गया है. 'वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम' को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने कहा, 'सुरक्षा बंधु कमेटी के अनुसार काम शुरू हो गया है, हमने शिकायतों की रिपोर्ट करने के लिए मेल आईडी शेयर की है. कलाकारों का मंच हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. वे भी हमसे जुड़ सकते हैं'.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता: मनोरंजन जगत में एक के बाद एक अभिनेत्रियों के साथ तरह-तरह से यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी के चलते हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद पहली बार बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ने भी एक जरुरी कदम उठाया है. रिताभरी चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक समिति बनाने की अपील की है, जहां अभिनेत्रियां शिकायत दर्ज करा सकें. महिला मंच फॉर स्क्रीन वर्कर्स ने महिला सुरक्षा समिति की मांगों को सामने रखते हुए एक पत्र भी तैयार किया है. याचिका टेली एकेडमी के अध्यक्ष, ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम के अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ सिनेवुमेन एंड टेक्निशियंस ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष को संबोधित की गई थी. फिर 'फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस एंड वर्कर्स ऑफ 'पूर्वी भारत' सुरक्षा बंधु समिति के साथ आगे आया और फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने शुक्रवार देर शाम ऑफिशियप तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर इसकी घोषणा की.

सुरक्षा बंधु कमेटी की लॉन्च

फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने कमेटी लॉन्च करते हुए कहा, 'यह 'सुरक्षा बंधु समिति' लॉन्च हो चुकी है और शनिवार से लागु कर दी गई है. फेडरेशन महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार का सपोर्ट नहीं करता है. आज तक लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं दी गई है. हालांकि, कई मामले सुनने को मिले हैं, अब से, अगर ऐसा कुछ होता है, तो शिकायत लिखित रूप में या मेल द्वारा प्रस्तुत की जानी चाहिए. महासंघ शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखेगा. कोई भी महिला सदस्य शूटिंग या प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान किसी भी असुरक्षित स्थिति में किसी भी तरह का दुर्व्यवहार, अभद्र इशारा या व्यवहार का सामना करती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई परेशान करने की कोशिश करता है तो वह तुरंत इस सुरक्षा बंधु समिति के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकती है.

फेडरेशन उठाएगा जरुरी खर्चा

फेडरेशन की इस पहल का कोलकाता पुलिस, कुछ वकीलों और शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने सपोर्ट किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि यदि शिकायतकर्ता अदालती खर्च और वकीलों का खर्चा नहीं उठा सकती तो फेडरेशन इसका खर्चा उठाएगा. इस पहल में फेडरेशन को 'ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर एसोसिएशन' द्वारा समर्थन दिया गया है. 'वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम' को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. फेडरेशन के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने कहा, 'सुरक्षा बंधु कमेटी के अनुसार काम शुरू हो गया है, हमने शिकायतों की रिपोर्ट करने के लिए मेल आईडी शेयर की है. कलाकारों का मंच हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. वे भी हमसे जुड़ सकते हैं'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.