ETV Bharat / entertainment

इस पाक शो में गे लवस्टोरी से बढ़ा विवाद, यूट्यूब से हटाया गया फवाद खान-सनम सईद का प्रोग्राम - Fawad Khan and Sanam Saeed - FAWAD KHAN AND SANAM SAEED

Barzakh REMOVED from Youtube: पाकिस्तानी शो बरजख में गे लवस्टोरी दिखाई जा रही थी, जिसकी वजह से लोग भड़क उठे और शो को यूट्यूब से हटाने का फैसला लिया गया है.

Barzakh
पाकिस्तानी शो बरजख (SHOW POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 7, 2024, 4:31 PM IST

हैदराबाद: करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए पाक एक्टर फवाद खान का शो 'बरजख' सुर्खियों में आ गया है. शो 'बरजख' में फवाद खान और सनम सईद लीड रोल कर रहे हैं. यूट्यूब से इस शो 'बरजख' को हटाने की मां चल रही है. दरअसल, शो में फवाद खान और सनम सईद को लेकर एक गे लव-स्टोरी दिख रही है. दर्शकों का एक धड़ इस गे लव-स्टोरी पर सवाल खड़ा कर इसे बैन करने की मांग कर रहा है. वहीं, जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो यूट्यूब ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शो को हटाने का फैसला किया है. शो 'बरजख' आगामी 9 अगस्त से यूट्यूब पर देखने को नहीं मिलेगा.

जी जिंदगी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, जिंदगी और शो 'बरजख' की टीम की ओर से बयान, हम टीम बरजख और जी जिंदगी ग्लोबल ऑडियंस से मिले सपोर्ट के आभारी हैं, शो 'बरजख' को बनाने का उद्देश्य लोगों को साथ लाने का था, लेकिन पाकिस्तान में लोगों में रोष देखते हुए और उनकी इमोशंस को ध्यान में रखते हुए हमनें 9 अगस्त को शो 'बरजख' को यूट्यूब से हटाने का फैसला किया है'.

गौरलतब है कि शो 'बरजख' में कई सामाजिक मुद्दे जैसे सुसाइड, पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बताया गया है. वहीं, शो के तीसरे एपिसोड में जब दर्शकों के सामने गे लव-स्टोरी सामने आई तो लोग भड़क उठे. तीसरे एपिसोड में रोमांस और इंटीमेट सीन देखने को मिले हैं. शो 'बरजख' फवाद खान (सैफुल्ला) और फैंको ने ( लॉरेंजो) का रोल निभाया है. लंबे अरसे बाद फवाद खान और सनम सईद पर्दे पर एक साथ आए थे.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में कमबैक से पहले इस पाक एक्टर ने भारतीय फैंस से मांगी माफी, आलिया भट्ट संग कर चुका है रोमांस - Fawad Khan


हैदराबाद: करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए पाक एक्टर फवाद खान का शो 'बरजख' सुर्खियों में आ गया है. शो 'बरजख' में फवाद खान और सनम सईद लीड रोल कर रहे हैं. यूट्यूब से इस शो 'बरजख' को हटाने की मां चल रही है. दरअसल, शो में फवाद खान और सनम सईद को लेकर एक गे लव-स्टोरी दिख रही है. दर्शकों का एक धड़ इस गे लव-स्टोरी पर सवाल खड़ा कर इसे बैन करने की मांग कर रहा है. वहीं, जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो यूट्यूब ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शो को हटाने का फैसला किया है. शो 'बरजख' आगामी 9 अगस्त से यूट्यूब पर देखने को नहीं मिलेगा.

जी जिंदगी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, जिंदगी और शो 'बरजख' की टीम की ओर से बयान, हम टीम बरजख और जी जिंदगी ग्लोबल ऑडियंस से मिले सपोर्ट के आभारी हैं, शो 'बरजख' को बनाने का उद्देश्य लोगों को साथ लाने का था, लेकिन पाकिस्तान में लोगों में रोष देखते हुए और उनकी इमोशंस को ध्यान में रखते हुए हमनें 9 अगस्त को शो 'बरजख' को यूट्यूब से हटाने का फैसला किया है'.

गौरलतब है कि शो 'बरजख' में कई सामाजिक मुद्दे जैसे सुसाइड, पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बताया गया है. वहीं, शो के तीसरे एपिसोड में जब दर्शकों के सामने गे लव-स्टोरी सामने आई तो लोग भड़क उठे. तीसरे एपिसोड में रोमांस और इंटीमेट सीन देखने को मिले हैं. शो 'बरजख' फवाद खान (सैफुल्ला) और फैंको ने ( लॉरेंजो) का रोल निभाया है. लंबे अरसे बाद फवाद खान और सनम सईद पर्दे पर एक साथ आए थे.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड में कमबैक से पहले इस पाक एक्टर ने भारतीय फैंस से मांगी माफी, आलिया भट्ट संग कर चुका है रोमांस - Fawad Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.