ETV Bharat / entertainment

जुबिन नौटियाल का 'सुवा तेरी यादों मा' सॉन्ग मचा रहा धमाल, म्यूजिक कंपोजर अमित सागर की तारीफ - BOLLYWOOD SINGER JUBIN NAUTIYAL - BOLLYWOOD SINGER JUBIN NAUTIYAL

Suva Teri Yaadon Me Garhwali Song लेखक और म्यूजिक कंपोजर अमित सागर के लिखे गीतों को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है. जुबिन नौटियाल के इस नए गढ़वाली गाने के लॉन्च होने के बाद लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. जुबिन नौटियाल ने अमित सागर की जमकर तारीख की है और उनके काम की सराहना की.

New Garhwali song launched by Bollywood singer Jubin Nautiyal
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गढ़वाली सॉन्ग लॉन्च (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 2:04 PM IST

लेखक और म्यूजिक कंपोजर अमित सागर ने दी बेहतरीन प्रस्तुति (Video- ETV Bharat)

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड से आने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और गढ़वाली सॉन्ग आया है. जिसे उन्होंने गढ़वाल के मशहूर कलाकार अमित सागर के साथ मिलकर बनाया है. इस गाने में आपको जुबिन नौटियाल की मधुर आवाज और अमित सागर के शानदार लिरिक्स और जबरदस्त कंपोजिशन सुनने को मिलेंगे.

जुबिन नौटियाल ने गाया नया गढ़वाली सॉन्ग: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का उनकी मातृभूमि उत्तराखंड से प्यार किसी से छिपा नहीं है. वो अक्सर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते दिखाई देते हैं.बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और गढ़वाली सॉन्ग आया है. उनकी सुंदर प्रस्तुति "सुवा तेरी यादों मा" आपको सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुनने को मिलेगी. जिसमें जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है. वहीं इस गाने के लेखक और म्यूजिक कंपोजर उत्तराखंड के मशहूर कलाकार अमित सागर हैं.

Writer and Music Composer Amit Sagar
लेखक और म्यूजिक कंपोजर अमित सागर (Photo- ETV Bharat)

जुबिन नौटियाल ने अमित सागर की तारीफ: जुबिन नौटियाल के स्वर और गढ़वाली कलाकार अमित सागर के शब्दों व म्यूजिक कंपोजीशन के साथ तैयार हुए "सुवा तेरी यादों मा" गाने को 28 अगस्त को रिलीज हो गया है. जुबिन नौटियाल ने इस गाने को एक निजी चैनल के फेमस टीवी शो पर भी गाया था. इस दौरान जुबिन नौटियाल ने कहा कि यह पहाड़ी गजल उन्होंने अपने दोस्त और अपने भाई अमित सागर के साथ बनाई है. उन्होंने अमित सागर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा यह इतने प्यार से लिखा गया है कि हर कोई इसे समझ सकता है.

Suva Teri Yaadon Me Garhwali Song
सुवा तेरी यादों मा गाने को फेंस कर रहे काफी पसंद (Photo- ETV Bharat)

अमित सागर को इस गाने से मिली प्रसिद्धि: उत्तराखंड में ब-मुश्किल ही कोई ऐसा पहाड़ी होगा जिसने "चैता की चैत्वाली" गाना नहीं सुना होगा, यहां तक कि जिन लोगों को यह गाना समझ में भी नहीं आता है वह भी इसके रिदम पर झूम उठते हैं. अमित सागर इस गाने के सिंगर और कंपोजर हैं. "चैता की चैत्वाली" के बाद उन्होंने हर उत्तराखंड के युवाओं के दिल पर राज किया. अमित सागर भी अपना पूरा काम गढ़वाल श्रीनगर से ही करते हैं. अमित सागर अपने नए एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने "चैता की चैत्वाली" को नए तौर तरीके से गया, वहीं अब उन्होंने जुबिन नौटियाल के साथ जुगलबंदी कर एक बार फिर अपने फैंस को खुश किया है.

Bollywood Singer Jubin Nautiyal and Amit Sagar
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ अमित सागर (Photo- ETV Bharat)

अमित सागर ने क्या कहा: अमित सागर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल लंबे अरसे से गढ़वाली गीत पर काम करना चाहते थे. इसलिए उनके द्वारा उनसे संपर्क किया गया. बताया कि उनकी तरफ जब ऑफर आया तो वे तुरंत अपने गानों को लेकर उनके पास गए, जुबिन नौटियाल को उनके लिखे दो तीन गाने बहुत अच्छे लगे, जिसमें से "सुवा तेरी यादों मा" को उन्होंने अपनी आवाज दी. उन्होंने बताया कि अभी एक गाना लॉन्च किया गया है. आगे और भी गाने जुबिन नौटियाल गाने जा रहे हैं.

लोक कलाकारों को भी संगीत जगह में मिल सकेगी जगह: उन्होंने जुबिन के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा कि जुबिन ने उनके साथ बॉलीवुड सिंगर की तरह बर्ताव नहीं किया. उनका बर्ताव उनके साथ भाई के जैसा रहा. उन्होंने बताया कि जुबिन इसी तरह गढ़वाली ,गीतों को प्रोत्साहन देते रहेंगे तो एक दिन गढ़वाली गीतों को भी विभिन्न साइडो में पंजाबी,हिंदी ,बगांली,भोजपुरी गानों की तरह प्लेटफॉर्म मिल सकेगी. जिससे यहां के लोक कलाकारों को भी संगीत जगह में मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-

लेखक और म्यूजिक कंपोजर अमित सागर ने दी बेहतरीन प्रस्तुति (Video- ETV Bharat)

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड से आने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और गढ़वाली सॉन्ग आया है. जिसे उन्होंने गढ़वाल के मशहूर कलाकार अमित सागर के साथ मिलकर बनाया है. इस गाने में आपको जुबिन नौटियाल की मधुर आवाज और अमित सागर के शानदार लिरिक्स और जबरदस्त कंपोजिशन सुनने को मिलेंगे.

जुबिन नौटियाल ने गाया नया गढ़वाली सॉन्ग: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का उनकी मातृभूमि उत्तराखंड से प्यार किसी से छिपा नहीं है. वो अक्सर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते दिखाई देते हैं.बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और गढ़वाली सॉन्ग आया है. उनकी सुंदर प्रस्तुति "सुवा तेरी यादों मा" आपको सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुनने को मिलेगी. जिसमें जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है. वहीं इस गाने के लेखक और म्यूजिक कंपोजर उत्तराखंड के मशहूर कलाकार अमित सागर हैं.

Writer and Music Composer Amit Sagar
लेखक और म्यूजिक कंपोजर अमित सागर (Photo- ETV Bharat)

जुबिन नौटियाल ने अमित सागर की तारीफ: जुबिन नौटियाल के स्वर और गढ़वाली कलाकार अमित सागर के शब्दों व म्यूजिक कंपोजीशन के साथ तैयार हुए "सुवा तेरी यादों मा" गाने को 28 अगस्त को रिलीज हो गया है. जुबिन नौटियाल ने इस गाने को एक निजी चैनल के फेमस टीवी शो पर भी गाया था. इस दौरान जुबिन नौटियाल ने कहा कि यह पहाड़ी गजल उन्होंने अपने दोस्त और अपने भाई अमित सागर के साथ बनाई है. उन्होंने अमित सागर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा यह इतने प्यार से लिखा गया है कि हर कोई इसे समझ सकता है.

Suva Teri Yaadon Me Garhwali Song
सुवा तेरी यादों मा गाने को फेंस कर रहे काफी पसंद (Photo- ETV Bharat)

अमित सागर को इस गाने से मिली प्रसिद्धि: उत्तराखंड में ब-मुश्किल ही कोई ऐसा पहाड़ी होगा जिसने "चैता की चैत्वाली" गाना नहीं सुना होगा, यहां तक कि जिन लोगों को यह गाना समझ में भी नहीं आता है वह भी इसके रिदम पर झूम उठते हैं. अमित सागर इस गाने के सिंगर और कंपोजर हैं. "चैता की चैत्वाली" के बाद उन्होंने हर उत्तराखंड के युवाओं के दिल पर राज किया. अमित सागर भी अपना पूरा काम गढ़वाल श्रीनगर से ही करते हैं. अमित सागर अपने नए एक्सपेरिमेंट के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने "चैता की चैत्वाली" को नए तौर तरीके से गया, वहीं अब उन्होंने जुबिन नौटियाल के साथ जुगलबंदी कर एक बार फिर अपने फैंस को खुश किया है.

Bollywood Singer Jubin Nautiyal and Amit Sagar
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ अमित सागर (Photo- ETV Bharat)

अमित सागर ने क्या कहा: अमित सागर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल लंबे अरसे से गढ़वाली गीत पर काम करना चाहते थे. इसलिए उनके द्वारा उनसे संपर्क किया गया. बताया कि उनकी तरफ जब ऑफर आया तो वे तुरंत अपने गानों को लेकर उनके पास गए, जुबिन नौटियाल को उनके लिखे दो तीन गाने बहुत अच्छे लगे, जिसमें से "सुवा तेरी यादों मा" को उन्होंने अपनी आवाज दी. उन्होंने बताया कि अभी एक गाना लॉन्च किया गया है. आगे और भी गाने जुबिन नौटियाल गाने जा रहे हैं.

लोक कलाकारों को भी संगीत जगह में मिल सकेगी जगह: उन्होंने जुबिन के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा कि जुबिन ने उनके साथ बॉलीवुड सिंगर की तरह बर्ताव नहीं किया. उनका बर्ताव उनके साथ भाई के जैसा रहा. उन्होंने बताया कि जुबिन इसी तरह गढ़वाली ,गीतों को प्रोत्साहन देते रहेंगे तो एक दिन गढ़वाली गीतों को भी विभिन्न साइडो में पंजाबी,हिंदी ,बगांली,भोजपुरी गानों की तरह प्लेटफॉर्म मिल सकेगी. जिससे यहां के लोक कलाकारों को भी संगीत जगह में मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 4, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.