मेरठ: साल 1994 में मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन से अपनी फिल्मी सफर शुरू करने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी अब अपनी 100वीं फिल्म भैया जी का प्रमोशन करने मेरठ आए. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म और फिल्मी सफर पर खुलकर बातें की.
प्रसिद्ध अभिनेता मनोज वाजपेयी शुक्रवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म भैया जी का प्रमोशन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि, यह फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है. उन्हें उम्मीद है कि यह दर्शकों को पसंद आएगी.उन्होंने बताया कि, गर्मी का सीजन चल रहा है और ऐसे में अब स्कूलों की भी छुट्टियां होने वाली हैं. इसी सबको देखते हुए 24 मई को उनकी फिल्म भैया जी पर्दे पर आने वाली है.
मनोज बाजपेयी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि, देश में अलग अलग शहरों में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. यह उनकी 100वीं फिल्म है. इस फिल्म में वह नए अवतार में दिखाई देने वाले हैं.
अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारियों को साझा करेत हुए मनोज ने कहा कि, इस फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म से देश के अलग अलग राज्यों के कई नवोदित कलाकार भी पहली बार डेब्यू कर रहे हैं.
मनोज बाजपेयी की फिल्मी सफर की बात करें तो साल 1994 में फिल्म बैंडिट क्वीन से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने द्रोह काल, दस्तक फिल्म में भी छोटे किरदार निभाए. 1997 में मनोज ने महेश भट्ट निर्देशित फिल्म तमन्ना की. लेकिन सही मायनों में उनका सफर शुरू हुआ 1998 में राम गोपाल वर्मा की आई फिल्म सत्या से . जिसके बाद मनोज ने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. सत्या में मनोज के निभाए भीखू म्हात्रे के किरदार से उन्हें प्रसिद्धि मिली. और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उसके बाद शूल, पिंजर, राजनीति, गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनको जमकर सराहना मिली.
ये खबर भी पढ़ें:साइलेंस-2 के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे मनोज बाजपेयी, जानिए यह फिल्म कैसी है?