ETV Bharat / entertainment

WATCH: डॉक्टर्स निकाल रहे थे ब्रेन ट्यमूर, महिला मरीज देख रही थी जूनियर NTR की फिल्म, ऑपरेशन थिएटर से वीडियो वायरल - Jr NTR film Adhurs

author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 18, 2024, 4:34 PM IST

Woman patient watches Jr NTR film Adhurs: ऑपरेशन थिएटर में महिला मरीज सर्जरी के दौरान जूनियर एनटीआर की फिल्म देख रही थी. ऑपरेशन थिएटर से वीडियो वायरल हो रहा है.

Doctors perform brain surgery as Woman patient
महिला मरीज देख रही थी जूनियर NTR की फिल्म (ANI)

हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की एक डाई हार्ड महिला फैन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. दरअसल, मामला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी अस्पताल का है, जहां एक महिला ने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अदूर्स' देखी. यह सर्जरी तकरीबन ढाई घंटे चली थी. कोट्टापल्ली की रहने वाली महिला मरीज अनंतलक्ष्मी ने फिल्म में जूनियर एनटीआर और ब्रह्मानंदम के कॉमेडी सीन देख खूब लुत्फ उठाया. अब ऑपरेशन थिएटर से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ऑपरेशन थिएटर में देखी फिल्म

डॉक्टर ने इस 55 साल की इस महिला मरीज को फिल्म देखने के मना नहीं किया और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मष्तिक के बाईं ओर से ब्रेन ट्यूमर को निकाल फेंका. महिला के ब्रेन से 3.3x2.7CM का ट्यूमर निकला है. जानकर हैरानी होगी कि यह ऑपरेशन एक सरकारी अस्पताल में हुआ है, जहां महिला मरीज को फिल्म देखने के लिए कोई मनाही थी.

महिला की सर्जरी सफल हुई और डॉक्टर के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की यह महिला फैन अगले पांच में दिनों में अस्पताल से रिचार्ज भी हो जाएगी. वायरल वीडियो में अनंतलक्ष्मी के हाथ में टेलबेट है और वह ऑपरेशन थिएटर में पड़ी मजे से फिल्म दिख रही हैं.

अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार, अवेक क्रैनियोटॉमी, जिसे अवेक ब्रेन सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है, मस्तिष्क पर की जाने वाली एक प्रक्रिया है, जबकि रोगी सचेत रहता है और सर्जिकल टीम के साथ बातचीत कर सकता है और फिल्म भी देख सकता है.

ये भी पढे़ं :

बिग अचीवमेंट: डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी 'देवरा पार्ट 1' - Devara Part 1 on D Box


जूनियर NTR की 'देवरा' ने USA प्री-सेल्स में की छप्परफाड़ कमाई, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड - Jr NTR Devara


'हथियार सिर्फ इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि...', कल होगी 'देवरा' की 'आयुध पूजा', रिलीज में बचे कुछ ही दिन - Ayudha Pooja Song on Devara Part 1


हैदराबाद: जूनियर एनटीआर की एक डाई हार्ड महिला फैन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. दरअसल, मामला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा सरकारी अस्पताल का है, जहां एक महिला ने ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के दौरान साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अदूर्स' देखी. यह सर्जरी तकरीबन ढाई घंटे चली थी. कोट्टापल्ली की रहने वाली महिला मरीज अनंतलक्ष्मी ने फिल्म में जूनियर एनटीआर और ब्रह्मानंदम के कॉमेडी सीन देख खूब लुत्फ उठाया. अब ऑपरेशन थिएटर से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ऑपरेशन थिएटर में देखी फिल्म

डॉक्टर ने इस 55 साल की इस महिला मरीज को फिल्म देखने के मना नहीं किया और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मष्तिक के बाईं ओर से ब्रेन ट्यूमर को निकाल फेंका. महिला के ब्रेन से 3.3x2.7CM का ट्यूमर निकला है. जानकर हैरानी होगी कि यह ऑपरेशन एक सरकारी अस्पताल में हुआ है, जहां महिला मरीज को फिल्म देखने के लिए कोई मनाही थी.

महिला की सर्जरी सफल हुई और डॉक्टर के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की यह महिला फैन अगले पांच में दिनों में अस्पताल से रिचार्ज भी हो जाएगी. वायरल वीडियो में अनंतलक्ष्मी के हाथ में टेलबेट है और वह ऑपरेशन थिएटर में पड़ी मजे से फिल्म दिख रही हैं.

अमेरिका में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अनुसार, अवेक क्रैनियोटॉमी, जिसे अवेक ब्रेन सर्जरी के रूप में भी जाना जाता है, मस्तिष्क पर की जाने वाली एक प्रक्रिया है, जबकि रोगी सचेत रहता है और सर्जिकल टीम के साथ बातचीत कर सकता है और फिल्म भी देख सकता है.

ये भी पढे़ं :

बिग अचीवमेंट: डी-बॉक्स टेक्नोलॉजी में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी 'देवरा पार्ट 1' - Devara Part 1 on D Box


जूनियर NTR की 'देवरा' ने USA प्री-सेल्स में की छप्परफाड़ कमाई, रिलीज से पहले बनाया ये रिकॉर्ड - Jr NTR Devara


'हथियार सिर्फ इस्तेमाल के लिए ही नहीं बल्कि...', कल होगी 'देवरा' की 'आयुध पूजा', रिलीज में बचे कुछ ही दिन - Ayudha Pooja Song on Devara Part 1


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.