मुंबई : टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया अपनी यूरोप ट्रिप पर मुश्किल में फंस गए हैं. कपल यहां फ्लोरेंस में अपनी शादी की 8वीं सालगिरह मनाने गया हुआ है. कपल बीते कुछ दिनों से यहां जमकर इन्जॉय कर रहा था. दिव्यांका और विवेक अपने फैंस के लिए अपनी सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर कर रहे थे. किसी अशुभ घड़ी में कपल की खुशियों को नजर लग गई और उनकी कार में चोरी हो गई. चोर कपल का लाखों का सामान उड़ा ले गए. कपल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी और फ्लोरेंस से कोई मदद ना मिलने के बाद भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई. अब एक्ट्रेस ने वहां से जानकारी दी है उनके सामान की डिटेल मिल रही है और शिकायत भी दर्ज हो चुकी है.
![Divyanka Tripathi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/21924818-_thumb.png)
वहीं, इस बाबत सोशल मीडिया पर लोग कपल को लापरवाह बता उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अब इस मामले में दिव्यांका ने भी सोशल मीडिया पर दो पोस्ट डाले हैं. दिव्यांका ने अपने पोस्ट में उन लोगों को उनसे दूर रहने को कहा है जो उन्हें उनके सामान के प्रति लापरवाह बता रहे हैं और साथ ही दिव्यांका ने कहा है कि उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.
क्या बोलीं दिव्यांका त्रिपाठी?
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जब कार में चोरी की वारदात हुई तो उस वक्त वह रिजॉर्ट की सिक्योर प्रॉपर्टी में पार्क थी, तो कृप्या करके हमें ना बताएं कि कैसे अपने समान की देखभाल की जाती है, रिजॉर्ट वालों को पता था कि हमारी कार बाहर पार्क है और वो इससे निश्चिंत थे, यह किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन आशा करती हूं कि किसी के साथ ना हो, अगर मदद कर सकते हो तो करो और हमदर्दी जता सकते हो तो जताओ, वरना रहने दो, यह हमारे लिए बेहद मुश्किल समय है, कृप्या करके हमें सलाह नां दें.
![Divyanka Tripathi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/21924818-_th.png)
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा है, करेंट स्टेटस, डिटेल मिल गई, पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज हो गई है. बता दें, विवेक और दिव्यांका ने बताया था कि जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी दी थी, तो उन्हें पुलिस ने यह कहकर रफा-दफा कर दिया था कि घटनास्थल से कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. वहीं, इसके बाद कपल ने वहां भारतीय एंबेसी में इसकी शिकायत की थी.