मुंबई : टीवी की स्टार जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया बीते कुछ समय से अपनी यूरोप ट्रिप इन्जॉय कर रहे हैं. यहां कपल अपनी शादी की आठवीं सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने अपनी यूरोप ट्रिप से टाइम टू टाइम अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें भी छोड़ रहे हैं. अब कपल को लेकर शॉकिंग न्यूज आई है. यूरोप ट्रिप पर दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के साथ चोरी की वारदात हो गई है. कपल ने बताया है कि यूरोप ट्रिप पर उनका सामान चोरी हो गया है. इसमें कपल का पासपोर्ट समेत जरूरी सामान और कैश चोरी हो गया है. अब कपल भारत आने के लिए मदद मांग रहा है.
![Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-07-2024/21923477-_thum.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर विवेक ने बताया है कि वह बीते दिन अपनी पत्नी संग फ्लोरेंस पहुंचे थे और यहां उन्होंने एक दिन रुकने का प्लान बनाया था. एक्टर ने कहा, 'हम फ्लोरेंस में एक कमरा ढूंढने गए थे और सारा सामान पार्किंग में खड़ी हमारी कार में छोड़ कर चले गए थे, लेकिन जब हम वापस आए तो देखा हमारी कार का शीशा टूटा हुआ था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था'.
एक्टर ने आगे बताया, 'हमारे बैग, वॉलेट, पैसे, शॉपिंग का सामान और पासपोर्ट समेत सारा सामान चोरी हो गया, लेकिन उन्होंने खाने का आइटम और हमारे पुराने कपड़े नहीं चुराए'. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल का 10 लाख का कैश भी चोरी हो गया है. कपल ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की तो वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
एक्टर ने आगे बताया, 'हमने लोकल पुलिस से संपर्क करने की खूब कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सीसीटीवी ना होने की वजह से वो इसमें हमारी कोई मदद नहीं कर सकते और कहा कि शाम 6 बजे पुलिस स्टेशन बंद हो जाएगा और इसके बाद हमे कोई भी मदद मिलना मुश्किल है, इसके बाद हमने भारतीय राजदूत ऑफिस से संपर्क किया, वो भी आज बंद है'. अब कपल भारत आने के लिए मदद मांगने में जुटा है.
फिलहाल कपल फ्लोरेंस के एक छोटे से कस्बे में रुका हुआ है और यहां का होटल स्टाफ उनकी पूरी मदद कर रहा है. कपल के पास अब कोई पैसा भी नहीं बचा है. कपल ने कहा है कि उनका सारा पैसा चोरी हो गया है और वह एंबेसी से भारत आने के लिए मदद मां रहा है.