ETV Bharat / entertainment

दिव्या भारती की तरह कम उम्र में हुईं इन 35 हॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत, किसी को पति ने मारा, तो किसी ने किया सुसाइड - Divya Bharti Death Anniversary - DIVYA BHARTI DEATH ANNIVERSARY

Divya Bharti Death Anniversary : आज 5 अप्रैल को एक्ट्रेस दिव्या भारती की 31वीं डेथ एनिवर्सरी है. दिव्या भारती की महज 19 साल की उम्र में मौत हो गई थी. ऐसे में जानेंगे उन हॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जो कम उम्र में चल बसी थी. साथ ही जानेंगे उनकी मौत की वजह क्या थी?

दिव्या भारती
दिव्या भारती
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 2:49 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी गजब की खूबसूरती आज भी उनके फैंस की आंखों में बसी हुई है. दिव्या भारती दुनियाभर की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो कम उम्र में ही चल बसी थीं. 23 फरवरी 1974 को जन्मीं दिव्या भारती का निधन 5 अप्रैल 1993 में महज 19 साल की उम्र में हो गया था. आज भी दिव्या भारती के निधन की वजह का साफ-साफ पता नहीं चल पाया है. दिव्या भारती अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जो कम उम्र में दुनिया छोड़ चलीं. आइए जानते हैं दिव्या भारती के साथ-साथ ऐसी कौन-कौनसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी कम उम्र में जीवन लीला समाप्त हुई.

दिव्या भारती का करियर

बता दें, साल 1990 में दिव्या तमिल फिल्म 'निल्ला पिन्ने' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में वह फिल्म 'विश्वात्मा' (1992) से आई थीं. शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिवाना' (1992) की थी, जो सुपरहिट साबित हुई. दिव्या ने अपने तीन साल के फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्में की थी. वहीं, साल 1992 में दिव्या ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी रचाई और एक साल बाद उनका निधन हो गया.

1. मैरीलीन मुनरो (36 साल)

मौत की वजह- बार्बीचुरेट्स ओवरडोज

2. डेबी लिंडेन (36 साल)

मौत की वजह- हिरोइन ओवरडोज

3. डोरोथी स्ट्रैरेटन (20 साल)

मौत की वजह- हस्बैंड ने किया मर्डर

4. निका मैक्वगैन (33 साल)

मौत की वजह-कैंसर

5. कै कैंडल (33 साल)

मौत की वजह- माइलॉयड ल्यूकेमिया

6. मैरी यूरे (42 साल)

मौत की वजह- अल्कोहल ओवरडोज और नींद की गोलियां

7. शेरॉन टेट (26 साल)

मौत की वजह- हत्या

8. लीने फैड्ररिक (39 साल)

मौत की वजह- अल्कोहल

9. डाना प्लेटो (34 साल )

मौत की वजह- ओवरडोड पेनकिलर

10. ब्रिटनी मर्फी (32 साल)

मौत की वजह- न्यूमोनिया और एनीमिया

11. लूसी गॉर्डन (28 साल)

मौत की वजह- फंदे से लटकर आत्महत्या

12. आलिया (22 साल)

मौत की वजह- प्लेन क्रैश

13. जिया अलमैंद (29 साल)

मौत की वजह- आत्महत्या

14. कैरोल लेसले (38 साल)

मौत की वजह- आत्महत्या

15. वर्जिनिया मेस्केल (31 साल)

मौत की वजह- मेडिसीन ओवरडोज

16. सिमोन सिल्वा (29 साल)

मौत की वजह- गंभीर डाइट की वजह से स्ट्रोक

17. बारबरा कॉल्बी (36 साल)

मौत की वजह- गोली मारकर हत्या (रेंडम अटैक)

18. बेलिंडा ली (25 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

19. इमोगेन हसैल (38 साल)

मौत की वजह- सुसाइड (ओवरडोज स्लीपिंग पील)

20. नॉइले बॉल्फोर (32 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

21. ब्रैंडा बेनेट (36 साल )

मौत की वजह- खुद की गोली मारकर हत्या

22. लूरी बर्ड (25 साल)

मौत की वजह- मेडिसिन ओवरडोज

23. सेलेना (23 साल)

मौत की वजह- पीठ पर गोली लगने के बाद इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत

24. एनी क्रॉफोर्ड (35 साल)

मौत की वजह- ल्यूकेमिया

25. हेल्गा एंड्रेस (38 साल )

मौत की वजह- हार्ट फैल

26. जायने मैंसफील्ड (34 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

27. स्काई मैक्कोल बर्टुसियेक (21 साल)

मौत की वजह- ड्रग्स ओवरडोज

28. डोमिनिक्यू ड्यून (22 साल)

मौत की वजह- मर्डर

29. जैनेट मूनरो (38 साल)

मौत की वजह- हार्ट अटैक

30. पिना पेलिसर (30 साल)

मौत की वजह- सुसाइड

31. किम शिडमिट (31 साल)

मौत की वजह- शादी के तीन हफ्ते बाद ही एल्कॉलिंक एक्टर और हसबैंड गिग यंग ने उन्हें गोली मार दी थी.

32. शाना डाडउस्वैल (23 साल)

मौत की वजह- अल्कोहल

33. जीन हर्लो (26 साल)

मौत की वजह- किडनी फैल

34. मर्लिया मेंडोंसा (26 साल)

मौत की वजह- प्लेश क्रैश

35. क्लोडिया जैनिंग्स (29 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

36. मिचैल थोमस (30 साल)

मौत की वजह- कैंसर

ये भी पढ़ें : जब तक जिंदा हैं बोनी कपूर, नहीं बनेगी इंडियन सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की बायोपिक, जानिए क्यों - Sridevi Biopic

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी गजब की खूबसूरती आज भी उनके फैंस की आंखों में बसी हुई है. दिव्या भारती दुनियाभर की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो कम उम्र में ही चल बसी थीं. 23 फरवरी 1974 को जन्मीं दिव्या भारती का निधन 5 अप्रैल 1993 में महज 19 साल की उम्र में हो गया था. आज भी दिव्या भारती के निधन की वजह का साफ-साफ पता नहीं चल पाया है. दिव्या भारती अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जो कम उम्र में दुनिया छोड़ चलीं. आइए जानते हैं दिव्या भारती के साथ-साथ ऐसी कौन-कौनसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी कम उम्र में जीवन लीला समाप्त हुई.

दिव्या भारती का करियर

बता दें, साल 1990 में दिव्या तमिल फिल्म 'निल्ला पिन्ने' से साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में वह फिल्म 'विश्वात्मा' (1992) से आई थीं. शाहरुख खान के साथ फिल्म 'दिवाना' (1992) की थी, जो सुपरहिट साबित हुई. दिव्या ने अपने तीन साल के फिल्मी करियर में 20 से ज्यादा फिल्में की थी. वहीं, साल 1992 में दिव्या ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी रचाई और एक साल बाद उनका निधन हो गया.

1. मैरीलीन मुनरो (36 साल)

मौत की वजह- बार्बीचुरेट्स ओवरडोज

2. डेबी लिंडेन (36 साल)

मौत की वजह- हिरोइन ओवरडोज

3. डोरोथी स्ट्रैरेटन (20 साल)

मौत की वजह- हस्बैंड ने किया मर्डर

4. निका मैक्वगैन (33 साल)

मौत की वजह-कैंसर

5. कै कैंडल (33 साल)

मौत की वजह- माइलॉयड ल्यूकेमिया

6. मैरी यूरे (42 साल)

मौत की वजह- अल्कोहल ओवरडोज और नींद की गोलियां

7. शेरॉन टेट (26 साल)

मौत की वजह- हत्या

8. लीने फैड्ररिक (39 साल)

मौत की वजह- अल्कोहल

9. डाना प्लेटो (34 साल )

मौत की वजह- ओवरडोड पेनकिलर

10. ब्रिटनी मर्फी (32 साल)

मौत की वजह- न्यूमोनिया और एनीमिया

11. लूसी गॉर्डन (28 साल)

मौत की वजह- फंदे से लटकर आत्महत्या

12. आलिया (22 साल)

मौत की वजह- प्लेन क्रैश

13. जिया अलमैंद (29 साल)

मौत की वजह- आत्महत्या

14. कैरोल लेसले (38 साल)

मौत की वजह- आत्महत्या

15. वर्जिनिया मेस्केल (31 साल)

मौत की वजह- मेडिसीन ओवरडोज

16. सिमोन सिल्वा (29 साल)

मौत की वजह- गंभीर डाइट की वजह से स्ट्रोक

17. बारबरा कॉल्बी (36 साल)

मौत की वजह- गोली मारकर हत्या (रेंडम अटैक)

18. बेलिंडा ली (25 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

19. इमोगेन हसैल (38 साल)

मौत की वजह- सुसाइड (ओवरडोज स्लीपिंग पील)

20. नॉइले बॉल्फोर (32 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

21. ब्रैंडा बेनेट (36 साल )

मौत की वजह- खुद की गोली मारकर हत्या

22. लूरी बर्ड (25 साल)

मौत की वजह- मेडिसिन ओवरडोज

23. सेलेना (23 साल)

मौत की वजह- पीठ पर गोली लगने के बाद इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत

24. एनी क्रॉफोर्ड (35 साल)

मौत की वजह- ल्यूकेमिया

25. हेल्गा एंड्रेस (38 साल )

मौत की वजह- हार्ट फैल

26. जायने मैंसफील्ड (34 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

27. स्काई मैक्कोल बर्टुसियेक (21 साल)

मौत की वजह- ड्रग्स ओवरडोज

28. डोमिनिक्यू ड्यून (22 साल)

मौत की वजह- मर्डर

29. जैनेट मूनरो (38 साल)

मौत की वजह- हार्ट अटैक

30. पिना पेलिसर (30 साल)

मौत की वजह- सुसाइड

31. किम शिडमिट (31 साल)

मौत की वजह- शादी के तीन हफ्ते बाद ही एल्कॉलिंक एक्टर और हसबैंड गिग यंग ने उन्हें गोली मार दी थी.

32. शाना डाडउस्वैल (23 साल)

मौत की वजह- अल्कोहल

33. जीन हर्लो (26 साल)

मौत की वजह- किडनी फैल

34. मर्लिया मेंडोंसा (26 साल)

मौत की वजह- प्लेश क्रैश

35. क्लोडिया जैनिंग्स (29 साल)

मौत की वजह- कार क्रैश

36. मिचैल थोमस (30 साल)

मौत की वजह- कैंसर

ये भी पढ़ें : जब तक जिंदा हैं बोनी कपूर, नहीं बनेगी इंडियन सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की बायोपिक, जानिए क्यों - Sridevi Biopic
Last Updated : Apr 5, 2024, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.